कैंसर के इलाज के बाद भी Chhavi Mittal का हुआ बुरा हाल, इस नई बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैंसर के इलाज के बाद भी Chhavi Mittal का हुआ बुरा हाल, इस नई बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस

कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई बीमारी की जानकारी

टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर छवि मित्तल बीते कुछ वक़्त से किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पहले उनको हुई भयानक बीमारी ने फैंस को टेंशन में डाला फिर उनकी पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोर। वहीं, बाद में एक्ट्रेस को उनके सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी कई बार ट्रोल किया गया। इसी बीच एक बार फिर छवि मित्तल का नाम फिलहाल खबरों में बना हुआ है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद सभी घबरा गए और फैंस को एक्ट्रेस कि चिंता होने लगी। 
1691123260 361491382 611980734101380 1706076425288064121 n
जबसे  छवि मित्तल ने कैंसर को मात दी है और अपनी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है सभी उनसे इम्प्रेसेड हैं। दरअसल, छवि एक कैंसर सर्वाइवर हैं। ऐसे में उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोज किए जाने से लेकर सर्जरी और रिकवरी प्रोसेसे की हर डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
1691123275 screenshot 2
कैंसर सर्वाइवर छवि मित्तल ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई बीमारी की जानकारी दी है इस बीमारी के बारेमे सुनकर उनके फैंस को भी धक्का लगा है। दरअसल छवि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी बीमारी के बारे में बात की और इस पोस्ट में लिखा- नई वाली बीमारी लाई हूं मार्किट में इसे कहते है Costocondritis  फैंसी है न सुनने में? इसका कारण रेडिएशंस हो सकता है या फिर  Osteopenia के जो मैं इंजेक्शंस ले रही हूं उसका साइड इफ़ेक्ट हो सकता है या खासी भी हो सकती ही, जो मुझे कुछ ही दिन पहले हुई थी।
1691123245 363187195 965451874540617 2295037588556636855 n
एक्ट्रेस ने अपनी कंडीशन के बारे में बात करते हुए कहा ‘मुझे सांस लेने में दिक्कत हो रही है सांस लेने के लिए मुझे हाथ-बांह का इस्तेमाल करते हुए लेटने या फिर बैठने पर या ज्यादा हसने पर और शायद सब करते हुए दर्द हो रहा है। मैं हमेशा से पॉजिटिव रहती हूं इसीलिए मैं अपने सीने को हाथ में पकड़कर जीम गई। हम सब गिरते है लेकिन क्या फिर हम खड़े नहीं हो सकते?खैर मैं कड़ी हुई.. लेकिन मुझे ये उम्मीद है कि ये समय भी बीत जाएगा।
1691123654 364967871 702461185026279 3197909234330317456 n (1)
बता दे, छवि को वर्कआउट करना बेहद पसंद है वही एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करे तो Sssshhh Phir Koi Hai, बंदिनी,विरासत,ट्विंकल ब्यटी पार्लर, कृष्णादासी, एक चुटकी आसमान, घर की लक्ष्मी बेटियां, 3 बहूरानियां,तुम्हारी दिशाजैसे टेलीविज़न शोस में नजर आ चुकी है। इसी के साथ एक्ट्रेस यूट्यूब चैनल के लिए भी वीडियोस बनाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।