ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद अब इस हाल में है छवि मित्तल, दर्द में कराहते हुए किया ये पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद अब इस हाल में है छवि मित्तल, दर्द में कराहते हुए किया ये पोस्ट

मंगलवार को छवि की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई है। और फिर छह घंटे की लंबी सर्जरी के बाद

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने बीते दिनों 17 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। छवि मित्तल ने बताया था कि उनमें ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी का शुरुआती स्टेज डायग्नोज़ किया गया है। इस पोस्ट के बाद मंगलवार को छवि की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई। और फिर छह घंटे की लंबी सर्जरी के बाद उन्होंने अपना हाल फैंस के साथ शेयर किया है।
1651063262 277319292 3105009986431432 8072224866766193925 n
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि छवि ने इंस्टाग्राम पर हॉस्पिोटल के बेड से अपनी एक फोटो शेयर की है, उनके फ्रैंड़स और फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इस फोटो को शेयर करने के साथ पोस्ट में लिखा है, “हम दर्द कितनी जल्दी भूल जाते हैं, ये अच्छा है। सी सेक्शन के बाद या फिर सालों पहले ओवेरियन सर्जरी या फिर बैक इंजरी का वो बेइंतहा दर्द जो ठीक हो गया, उसके जैसा महसूस हुआ। मैं दर्द भुलाने के एहसास को थामे हुए हूं, ताकि कुछ दिनों बाद आने वाले वक्त पर फोकस कर सकूं। क्योंकि इस वक्त इतना दर्द है कि कितना भी पेन किलर खा लूं ये मदद नहीं करने वाला।“
1651063462 277974580 327041292900917 7383432453073511335 n
इसी के साथ छवि मित्तल ने आगे ये भी लिखा, “जो मदद कर रहा है वो हैं मेरे शुभचिंतक, जो मुझसे मिलने आ रहे हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान देख अच्छा लग रहा है और आप लोग मुझे जो मैसेज़ कर रहे हैं। टाइप करना मुश्किल हो गया है। यहां तक कि डबल टाइप करना, लेकिन प्लीज ये जान लें कि मैं आप सभी के मैसेज़ जितना हो सके उतना पढ़ रही हूं और इन सबके लिए धन्यवाद। मुझे मेरे सर्जन्स ने डांस रील्स ना पोस्ट करने की सख्त हिदायत दी है। #recovering”

साथ ही आपको ये भी बता दें कि छवि मित्तल ने सर्जरी से कुछ समय पहले अपना एक डांस रील सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया था। और साथ ही उन्होंने लिखा था, “डॉक्टर ने कहा चिल करने को इसलिए मैं चिल कर रही हूं।” हालांकि इस डांस रील में छवि का चोरी छिपी रील बनाना पता चल रहा है। शायद इसी वीडियो के बाद उन्हें डांस रील ना शेयर करने की हिदायत भी मिली है।
1651063426 279046098 668718467533228 6493377004326103473 n
वहीं, छवि मित्तल के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है। निशा रावल, प्राचीन चौहान जैसे कई सेलेब्स ने उन्हें जल्द ठीक होने का मैसेज़ भेजा है। वहीं फैंस ने भी जल्द ठीक होने की कामना करते हुए उन्हें अपनी प्रेरणा भी बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।