छवि मित्तल टीवी दुनिया का जाना-माना चेहरा है। एक्ट्रेस बीत कुछ वक़्त से लाइम लाइट में बनी हुईं हैं। जब उनके कैंसर की खबर सामने आई थी फैंस काफी घबरा गए थे। हर कोई उनके सोशल मीडिया पोस्ट का इंतज़ार करता था क्योंकि एक्ट्रेस उस दौरान अपने ट्रीटमेंट से लेकर अपनी मेन्टल हेल्थ तक की अपडेट अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती थीं। साथ ही छवि कैंसर से जूझ रहे लोगों को मोटीवेट करने में भी कोई कसार नहीं छोड़ती थीं।
ऐसे में एक्ट्रेस को लोगों का काफी प्यार और सपोर्ट मिला। वहीं, अब वो कैंसर को मात दे चुकी हैं। मगर अब वो अपने एक पोस्ट के चलते सुर्खियों में छा गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। दरअसल, अब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। आपको बता दें, अपने हालिया पोस्ट की वजह से छवि मित्तल एक तरफ ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं वहीं, दूसरी ओर उनके फैंस उनका सपोर्ट करते और उनकी सराहना करते भी नजर आ रहे हैं।
दरअसल लेटेस्ट पोस्ट में छवि बिकीनी पहने नजर आई लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उनका 4 साल का बेटा भी इस पिक्चर में उन्हें देखता हुआ दिखाई दिया। बस यही बात कुछ यूज़र्स को पसंद नहीं आई। उनका कहना है कि एक्ट्रेस को अपने 4 साल के बेटे के सामने ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। दूसरी तरफ एक्ट्रेस के फैंस ने इसे नॉर्मलाइज करने के लिए उनकी तारीफ भी की।
आपको बता दें, छवि मित्तल अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने आज़ाद ख्याल फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने बिकिनी पहने हुए अपनी एक पिक्चर शेयर की। इस पिक्चर में वैसे तो बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन उनकी बेटी अरीजा ने उनकी ये फोटो क्लिक की है। वहीं इस पिक्चर में उनका 4 साल का बेटा भी नजर आ रहा है। अब इस पिक्चर पर कुछ यूजर्स छवि के सपोर्ट में हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
अब एक फैन ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए कमेंट किया, ‘बच्चे के सामने नंगे खड़े होना ठीक नहीं।’ वहीं एक ने छवि की तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप जो पहन रहे हैं और आप जो कुछ भी करते हैं उसमें बच्चों को कैसे शामिल करते हैं, बस इसी तरह जीएं, मैं भी ऐसा ही करने की कोशिश करती हूं, मैं अपने बच्चों को हर चीज में शामिल करती हूं, मेरे बच्चे 5 साल के हैं और वो मेरी रील्स शूट करते हैं।’
आपको याद दिला दें, छवि इससे पहले अपने बच्चों को लिप किस करने को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। हालांकि, छवि ने तब भी बच्चों को किस करने के तरीकों को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए लिखा था, “इमेजिन नहीं किया जा सकता है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करे, उस पर भी लोगों को आपत्ति हो सकती है। इस ट्रोल के कमेंट पर मेरे सपोर्ट में जो कमेंट्स आए, वो सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, वो इंसानियत के सपोर्ट में हैं। उन्हें बहुत प्यार अपने दोनों बच्चों को उनके मुंह पर किस करते हुए मेरी कुछ और तस्वीरें शेयर कर रही हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके लिए अपने प्यार के बॉडर्स को कैसे तय करूं।”