हाल ही में छवि मित्तल की ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी हुई है। एक्ट्रेस लगातार अपने इमोशंस और अपनी हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही है। सर्जरी से पहले भी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपने चाहने वालो को पॉजिटिव मैसेज देनी की कोशिश की थी। लेकिन फिर भी उनके फैंस चिंता में थे। वही अब सर्जरी हो चुकी है और छवि ने खुद अपने फैन्स के साथ सर्जरी का अनुभव शेयर किया है।
छवि ने बताया कि उनकी सर्जरी 6 घंटे चली और कई सारी प्रक्रियाएं हुईं। उन्होंने बताया कि इस वक़्त वो काफी दर्द में है, साथ ही उन्होंने अपने फैंस और वेल विशर्स को साथ देने के लिए शुक्रिया भी कहा। कैंसर का पता चलने के बाद से छवि खुद को काफी पॉजिटिव रखने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच वह सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट्स भी देती रहीं। छवि ने अब लेटेस्ट पोस्ट में बताया कि ऑपरेशन टेबल पर क्या हुआ। बता दे, छवि मित्तल की ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी सोमवार को हो चुकी है।
वही अब ऑपरेशन के बाद उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘जब एनेस्थियोलॉजिस्ट ने कहा कि आंखें बंद करके किसी अच्छी चीज के बारे में सोचो, तो मैंने विजुअलाइज किया कि मेरे खूबसूरत ब्रेस्ट पूरी तरह से हेल्दी हैं इसके बाद मैं सर्जरी के लिए गई। अगली चीज जो मुझे पता चली कि मैं जागी तो कैंसर फ्री थी। सर्जरी 6 घंटे चली, इसमें कई सारी प्रक्रियाएं हुईं, रिकवर होने में काफी वक्त लगेगा, पर सबसे अच्छी बात ये है कि अब सब बेहतर होने वाला है। जो बुरा था वो बीत गया।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आपकी प्रार्थनाएं पूरे वक्त मेरे दिमाग में थीं और अब मुझे इनकी और भी जरूरत है क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं। यह दर्द मुझे उस बड़ी लड़ाई की याद दिलाता है जो मैंने चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ अभी जीती है। मैं आपको खून-खराबे वाली डिटेल नहीं बताऊंगी। लेकिन इस वक्त में मेरे साथ डटे रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया। आपके मैसेजेस से मेरी आंखों में आंसू आ गए। फिर भी प्रार्थनाएं बंद मत कीजिएगा।’
छवि ने आखिर में लिखा, ‘और आखिर में सबसे अहम बात कि ये सब मैं अपने पार्टनर के बिना नहीं कर पाती जो कि उतने ही स्ट्रॉन्ग, सनकी, बहादुर, धैर्यवान, प्यार करने वाले और केयरिंग हैं। मोहित हुसैन तुम्हारी आंखों में आंसू नहीं देखना चाहती।’ अब छवि मित्तल का पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके कैंसर फ्री होने की खबर जानकर बेहद खुश नज़र आ रहे है।