फेस्टिवल में बनारसी साड़ी पहनने का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ा है, यह आपको एथनिक के साथ-साथ रॉयल लुक भी देता है
बनारसी साड़ी सलेक्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कलर का भी सलेक्शन सही होना चाहिए
पूजा के लिए आप रेड, येलो या ग्रीन कलर को पसंद कर सकती हैं, यह कलर पूजा के हिसाब से बेहद शुभ माने जाते हैं
महिलाओं पर चंदेरी कलर की लाल साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है, यह साड़ी छठ पूजा जैसे मौकों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है
लाल और नारंगी रंग छठ पूजा के लिए शुभ माने जाते हैं, यह आपको स्टाइलिश और आकर्षक बनाता है
शिफॉन साड़ियां हमेशा से कैरी करने में काफी अच्छी रहती है, इनको पहनना भी आसान होता है और यह ग्लैमरस लुक भी देती है
फेस्टिवल में जॉर्जेट की साड़ियां भी काफी फबती हैं, उन्हें पहनना और कैरी करना दोनों ही आसान होता है
छठ जैसे कठिन पर्व में आप इन हल्की साड़ियों को पहनकर काफी खूबसूरत लगेंगी
छठ करने वाली महिलाएं बूटी कढ़ाई वाली साड़ी से खुद को स्टाइल कर सकती है, यह देखने में भले ही भारी लगता है, लेकिन, यह पहनने में बहुत आरामदायक होता है