शादी के बाद पहला छठ पर्व का व्रत रख रही हैं तो भाग्यश्री की तरह पिंक कलर की बंधेज साड़ी ले सकती हैं
एक्ट्रेस की साड़ी पर गोल्डन धागों से बनारसी एंब्रॉयडरी की गई है
साड़ी के बीच में फूल पत्तियां और बूटे बने हैं साथ ही में चौड़ा बॉर्डर भी बना हुआ है, इस तरह का साड़ी किसी भी फेस्टिवल पर परफेक्ट लगेगी
डबल शेड लहरिया प्रिंट साड़ी भी छठ पर्व पर काफी खूबसूरत लगेगी
एक्ट्रेस भाग्यश्री की तरह आप पिंक और वाइट कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी भी ले सकती हैं जो फेस्टिवल के लिए बढ़िया लुक देगी
छठ पूजा में नदी या तालाब में उतरकर सूर्यदेव को जल चढ़ाना होता है, इसलिए इस तरह का साड़ी काफी लाइटवेट भी रहेगी
छठ पूजा के लिए रकुल प्रीत के इस साड़ी लुक से आइडिया लिया जा सकता है
एक्ट्रेस ने रेड कलर की बंधेज प्रिंट साड़ी कैरी की है. जिस पर पतली लेस से किनारा बनाया गया है
साड़ी का कलर और डिजाइन दोनों ही छठ के हिसाब से परफेक्ट लुक देंगे
छठ पूजा के लिए सोनम कपूर की तरह लुक बेहतरीन लगेगा, एक्ट्रेस ने मैरून कलर की घारचोला बंधेज साड़ी पहनी है जिसके किनारों पर गोल्डन लेस वर्क किया गया है
एक्ट्रेस ने साथ में मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. छठ के लिए सोनम कपूर से साड़ी ड्रेपिंग का आइडिया भी ले सकती हैं, उन्होंने सीधे पल्ले में साड़ी बांधी है
छठ पूजा पर रश्मिका मंदाना की तरह लहरिया साड़ी पहन सकती हैं, एक्ट्रेस से से कलर कॉम्बिनेशन का आइडिया भी लिया जा सकता है
एक्ट्रेस की साड़ी में कर्व किनारी है, जिसपर लाइटवेट एंब्रॉयडरी की गई है
पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन वाली लहरिया साड़ी छठ पूजा पर बढ़िया लुक देगी