Chhath Puja 2024: छठ पूजा में श्वेता तिवारी की तरह पहनें साड़ी, ग्रेसफुल लगेगा लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में श्वेता तिवारी की तरह पहनें साड़ी, ग्रेसफुल लगेगा लुक

2942811097491801596640964242878396541440152n

इस सिंपल और लाइटवेट रफल साड़ी में श्वेता तिवारी का स्टाइलिश अंदाज नजर आ रहा है

2944390563823581373328182735396335163111716n

इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है, जो लुक को कंप्लीट कर रहा है

2948639415698268415411394283742587788439274n

इस साड़ी लुक के साथ आप मिनिमल एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं

45902890912443648836641808894866181907088570n 1

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने इस तस्वीर में पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

45931797712079463871513135496142241718387924n 1

साड़ी पर आरी वर्क किया गया है, श्वेता ने इसे एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहना है, छठ पूजा के लिए आप इस लुक को भी स्टाइल कर सकती हैं

4638845995279073367680462867680336412008372n 1

श्वेता तिवारी अक्सर बनारसी साड़ी में नजर आती हैं, उनकी पिंक बनारसी साड़ी का लुक इतना रॉयल और ग्रेसफुल होता है कि इसे पहनने के बाद आपको किसी और एक्सेसरी की भी जरूरत नहीं पड़ती

46400119734773480658984546451072093700560428n 1

बनारसी साड़ी की बारीक कढ़ाई और जरी का काम त्योहार के अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है

29381446713742387463975093639435353410835554n

इस ऑफ व्हाइट साड़ी में लुक श्वेता तिवारी का लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है

29381446713742387463975093639435353410835554n

उनकी इस सिंपल साड़ी में एंब्रायडरी वर्क भी किया गया है, इस साड़ी के साथ श्वेता तिवारी ने मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।