Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए मोनालिसा के इन ट्रेडिशनल लुक से लें इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के लिए मोनालिसा के इन ट्रेडिशनल लुक से लें इंस्पिरेशन, हर कोई करेगा तारीफ

image 8483860

छठ पूजा में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में अगर आप छठ पूजा के लिए अपने आउटफिट सिलेक्ट नहीं कर पाई हैं तो यह आपके लिए है।

image 1679888

छठ पूजा का महापर्व 5 नवंबर से शुरू हो जाएगा, इस दिन बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी के लोग पूरे विधि-विधान के साथ छठी मैया और भगवान सूर्य की अराधना करते हैं।

image 3753286

अगर आप आस्था के महापर्व पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा के इन ट्रेडिशनल कलेक्शन से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

image 6801770

छठ पूजा पर लाइट वेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो आप मोनालिसा की इस प्रिंटेड पॉली शिफॉन बांधनी साड़ी को ट्राई कर सकती हैं

image 5929388

आप इस छठ पर मोनालिसा की तरह येलो कलर की साड़ी कैरी कर सकती हैं,इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पेयर करें और गोल्ड की ज्वैलरी पहनें

image 5208776

इस लुक में आप छठ पर सादगी भरे अंदाज में भी बेहद खूबसूरत लगेंगी

image 9564163

जिन नई नवेली दुल्हनों की पहली छठ पूजा है वे मोनालिसा के इन बनारसी साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

image 4102227

एक्ट्रेस ने ग्रीन और मैरून साड़ी के साथ स्लीवलेस ग्रीन ब्लाउज टीम अप किया है

image 1954217

वहीं अपने मैरून कलर के पल्ले के साथ मैचिंग करते हुए मोनालिसा ने ज्वैलरी कैरी की है,एक्ट्रेस मांग टीका, नथ, नेकलेस और चूड़ा में गजब लग रही हैं,नई दुल्हनों पर ये लुक खूब जंचेगा

image 2151434

आप इस छठ पूजा पर मोनालिसा के इस रेड कलर के साथ गोल्डन कॉम्बिनेशन वाले अनारकली सूट को भी ट्राई कर सकती हैं

image 2177678

गाजरी रंग की साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज और गोल्ड की ज्वैलरी पहन मोनालिसा काफी खूबसूरत लग रही हैं

image 3682146

मोनालिसा के इस रेड बनारसी साड़ी लुक को भी आप इस छठ पूजा पर ट्राई कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।