Chhath Puja 2024:छठ पूजा पर हैवी साड़ी को इन एक्ट्रेसेस की तरह करें स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja 2024:छठ पूजा पर हैवी साड़ी को इन एक्ट्रेसेस की तरह करें स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत

4638845995279073367680462867680336412008372n

श्वेता तिवारी ने पिंक कलर की साड़ी वियर की है, जिसके किनारों पर गोटा पट्टी वर्क हो रखा है

46400119734773480658984546451072093700560428n

साथ ही कंट्रास्ट में हैवी वर्क ब्लाउज पहना है और हैवी ज्वेलरी के साथ इस ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट किया है

426739479184121350930524258649512806958784018n

माधुरी दीक्षित ने येलो कलर की हैवी साड़ी पहनी है, आप भी छठ पूजा के दौरान एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं

426599473184121350660524253849629411698242196n

एक्ट्रेस ने साथ में फुल स्लीव्स ब्लाउज और बन हेयर स्टाइल के साथ लुक को स्टाइलिश बनाया है

447564475183442434101191789031428734370194823n

रूपाली गांगुली ने ऑर्गेंजा साड़ी वियर की है. साड़ी के किनारों पर सीक्वेंस और एंब्रॉयडरी वर्क हो रखा है

447489021183442434191191782721204770302300926n

साथ ही हैवी वर्क ब्लाउज कैरी किया है, छठ पूजा के पर्व पर आप बी ऑर्गेंजा हैवी साड़ी ट्राई कर सकती हैं

447045776183442434281191785141348679669837106n

साथ ही मिनिमल मेकअप और सिंपल हेयर स्टाइल से लुक कंप्लीट किया है

41698102011049814276072004264663409520851974n

भाग्यश्री ने पटोला वर्क साड़ी पहनी है, साथ ही हैवी ईयररिंग्स और सिंपल हेयर स्टाइल के साथ लुक को कंप्लीट किया है

41757834015575391750697721227342979400201616n

आप भी इस तरह की प्रिंटेड साड़ी खास अवसर पर पहन सकती हैं, भाग्यश्री का ये लुक सिंपल और सोबर लग रहा है

2855014065790919168631556817084188356490872n

रूपाली गांगुली का ये साड़ी लुक सिंपल और सोबर लग रहा है, उन्होंने सीधा पल्लू स्टाइल में प्रिंटेड साड़ी पहनी है

394461181183093043031191786029283179749483483n

साथ ही ब्रेडेड हेयर स्टाइल और लाइट वेट ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया है, आप भी सीधा पल्लू स्टाइल साड़ी ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।