Ektaa Kapoor के लिए Chef Vikas Khanna ने होस्ट किया Dinner, देखिए Menu लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ektaa Kapoor के लिए Chef Vikas Khanna ने होस्ट किया Dinner, देखिए Menu लिस्ट

Chef Vikas Khanna Hosts Dinner

Chef Vikas Khanna Hosts Dinner: शेफ विकास खन्ना (Chef Vikas Khanna|) ने एकता कपूर (Ektaa Kapoor) के लिए होस्ट की। वहीं अब शेफ विकास खन्ना ने स्पेशल डिनर पार्टी के मेन्यू की झलक साझा की है।

Chef Vikas Khanna Hosts Dinner

शेफ Vikas Khanna ने एकता कपूर के लिए बनाया खाना

हाल ही में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ektaa Kapoor)  जब उन्हें 51 इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स (51st International Emmy Awards) से नवाजा गया। इसके साथ ही वह एमी पानी वाली पहली भारतीय महिला फिल्म मेकर बन गई हैं। उनकी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए शेफ विकास खन्ना ने उन्हें न्यूयॉर्क में स्पेशल डिनर पार्टी दी है। अब उन्होंने हमें पूरी मेनू लिस्ट दिखाने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। जिसे उन्होंने स्वयं कुक किया था। उन्होंने एकता कपूर की बड़ी जीत के लिए एक हार्टली नोट भी लिखा है। चलो एक नजर डालें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vikas Khanna (@vikaskhannagroup)

ये वीडियो इंस्टाग्राम पर @vikaskhannagrou ने शेयर किया है

Chef Vikas Khanna Hosts Dinner

इंस्टाग्राम पर Vikas Khanna ने शेयर किया मेन्यू लिस्ट

“हर दिन हैप्पी थैंक्सगिविंग,” उन्होंने पोस्ट शुरू करते हुए कहा, “जब एकता कपूर को इंटनेशनल एमी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया, तो मैं बहुत इमोशनल और प्राउड हो रहा था। मैं उन्हें उस मंच पर ले गया जो उन्होंने अर्जित किया था और बस कुछ ही क्षणों में वह उनकी जर्नी और जीत की धैर्य और प्रामाणिकता साबित हुई।”

शेफ विकास ने एकता कपूर की उपलब्धि को फिल्म मेकर गुनीत मोंगा की ऑस्कर जीत से भी जोड़ा. उन्होंने लिखा, “मैंने सैकड़ों अवॉर्ड शो देखे हैं, लेकिन इसने मुझे बहुत इंप्रेश किया…बिल्कुल गुनीत मोंगा कपूर के ऑस्कर जीतने की तरह।

इसके बाद शेफ ने एकता कपूर की उपलब्धि को मार्क करने के लिए अपने द्वारा तैयार किए गए स्पेशल मेन्यू को साझा किया।

शेफ विकास खन्ना के मेन्यू में क्या है

2. घर में बने फेटा चीज़ के साथ रोस्टेड हुआ शतावरी.

3. बैंगनी ब्रसेल्स स्प्राउट्स

3. बटर बेरी सॉस के साथ सैल्मन

4. चिकन और भुना हुआ अनानास वॉर्म सलाद

5. लहसुन-मूंगफली ब्रोकली

6. साबुत-गेहूं खमेरी नान

7. भरवां आम की मिठाई

8. चेरी आइसक्रीम के साथ छेना पोडा

9. अमेरिकी सिख कुकीज़

9. नींबू-केसर का एड

10. आटा-गुड़ हलवा

11. तरबूज मूली, छाछ ड्रेसिंग, बंदेल पनीर के साथ अखरोट की लेयर.

12. कुमकुट अचार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।