Traditional Saree : पूजा और Family Function के लिए Shweta Tiwari की देखें ये Traditional Saree - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Traditional Saree : पूजा और Family Function के लिए Shweta Tiwari की देखें ये Traditional Saree

फैमिली फंक्शन के लिए श्वेता की ट्रेडिशनल साड़ी टिप्स

download 62

श्वेता तिवारी टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं।

Shweta Tiwari at Dadasaheb Phalke Icon Award in a pink silk saree

वहीं अगर आप भी श्वेता की तरह ट्रेडिशनल लुक्स ट्राई करना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।

download 63

श्वेता तिवारी ने पर्पल कलर की सैटिन सिल्क साड़ी पहनी है, जिसे एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया है।

Evergreen Shweta Tiwari

श्वेता पीच कलर की सेमी सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसके साथ एक्ट्रेस ने कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज पहना है।

download 64

एक्ट्रेस चौड़े बॉर्डर वाली रेड कलर की जॉर्जेट साड़ी में काफी प्यारी लग रही हैं, जिस पर डॉट डिजाइन किया गया है।

Palak Tiwari 1Palak Tiwari Saree: Party Look के लिए Perfect है Palak Tiwari की ये स्टाइलिश साडियांdownload 65

अगर आपको कुछ हैवी लुक चाहिए तो आप श्वेता की इस शिमरी साड़ी से भी टिप्स ले सकती हैं।

9 strong messages by Shweta Tiwari

पूजा में पहनने के लिए आप भी श्वेता तिवारी की सीक्वेंस साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Shweta Tiwari 6

श्वेता की ये प्रिंटेड साड़ी लाइटवेट लुक दे रही है। इसमें पत्तियों का डिजाइन दिया गया है। साथ ही बॉर्डर पर वर्क भी है।

Shweta Tiwari

अगर आप भी ऑर्गेंजा साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो श्वेता की इस साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जो आपको परफेक्ट लुक देगी।

download 61

अगर आप प्लेन लेकिन स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस की ये हैवी बॉर्डर वाली साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।