‘इंडियन आइडल’ फेम सायली कांबले ने ग्रीन शरारा में बिखेरा हुस्‍न का जलवा,शेयर की मेहंदी की तस्‍वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘इंडियन आइडल’ फेम सायली कांबले ने ग्रीन शरारा में बिखेरा हुस्‍न का जलवा,शेयर की मेहंदी की तस्‍वीरें

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शादी की जमकर धूम देखने को मिल रही है। जहां पहले फरहान

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शादी की जमकर धूम देखने को मिल रही है। जहां पहले फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर, आलिया भट्ट व रणबीर कपूर के बाद अब एक और सितारा शादी करने वाला है। जी हां, इंडियन आइडियल की जानी मानी सिंगर सायली कांबले जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर धवल के साथ शादी करने वाली हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सायली की मेहंदी की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।  
1650695321 272100016 344318187472113 5899512795751367513 n
सिंगर ने शेयर की मेहंदी रस्म की तस्वीरें 
जी हां, दरअसल सायली अब शादी के  बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 22 अप्रैल को उनके हाथों में  धवल के नाम की मेहंदी लग गई है। साथ ही उनके प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। वहीं मेहंदी फंक्शन में सायली की लुक की बात करें तो इस दौरान वह एक स्ट्रैपी ग्रीन कलर का शरारा पहने नजर आई, जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप चुना था। सायली अपनी इस लुक में बेहद खूसबूरत दिखी। तस्वीरों को शेयर करते हुए सायली ने कैप्शन में लिखा है, ‘मेहंदी’।

मालूम हो बीते कुछ दिनों पहले सायली कांबले ने अपने बॉयफ्रेंड धवल संग एक प्यारी तस्वीर साझा की थी। इस फोटो के जरिये उन्होंने अपनी वेडिंग डेट की जानकारी दी  और इस पोस्ट के साथ लिखा- 24.4.2022, मैं तुम्हारे साथ अपने नए सफर की शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकती। इस फोटो में सायली ब्लू और पिंक कलर की फ्लोटिंग ड्रेस पहनी है तो वहीं धवन ब्लैक कलर में काफी हैंडसम लग रहे हैं। खैर, इसके साथ ही सायली ने कई सारे फोटो शेयर किए हैं। 

बता दें, पिछले साल दिसंबर के महीने में सायली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड धवल के साथ सगाई की थी। अपनी सगाई में जहां सायली गुलाबी रंग के लहंगे में बहुत सुंदर लग रही थीं। वहीं उनके मंगेतर नीले रंग की शेरवानी में खूब फैब रहे थे। अपनी इंगेजमेंट की इन तस्वीरों को साझा करते हुए धवल ने इसके कैप्शन में लिखा, मैं हमेशा आपके साथ हंसने के लिए, आपके नीचे होने पर आपको ऊपर उठाने के लिए, और जीवन में हमारे सभी कारनामों के माध्यम से बिना शर्त प्यार करने के लिए हमेशा रहूंगा। अपनी आखिरी सांस तक आपको प्यार करता रहूंगा। 
1650695335 269764468 209750874680254 8857060374239580509 n
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सायली फिलहाल ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ शो का हिस्सा है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे पता है कि मुझे शो के लिए शूट करना होगा, इसलिए पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। शूटिंग के बीच में थोड़ा तनाव तो महसूस करती हूं, लेकिन खुशी इससे कही ज्यादा है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं शादी करने के साथ ही वह कर रही हूं जो मैं हमेशा से करना चाहती थी। माना जा रहा है कि सायली की शादी में उनके सभी दोस्त पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश भी नजर आएंगे। 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।