सलमान खान की 'लकी' वाली इस एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद आया बोल्ड लुक सामने,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की ‘लकी’ वाली इस एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद आया बोल्ड लुक सामने,देखें तस्वीरें

बॉलीवुड जगत में फिल्म लकी से अपने कैरियर शुरू करने वाली अभिनेत्री स्नेहा उलाल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें

बॉलीवुड जगत में फिल्म लकी से अपने कैरियर शुरू करने वाली अभिनेत्री स्नेहा उलाल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म सुपरस्टार सलमान खान के साथ साल 2005 में की थी। इसके बाद स्नेहा सोहेल खान के साथ फिल्म आर्यन में नजर आई थीं।
1565685354 sneha ullal

स्नेहा उलाल की लेटेस्ट तस्वीरें हुई वायरल

बता दें कि एक्ट्रेस  की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर बोल्डनेस का तड़का लगाते हुए दिखाई दे रहा है। कुछ घंटो पहले शेयर की गई इन फोटोज पर अभी तक हजारों लाइक मिल गए हैं।  इन तस्वीरों के जारिए अब स्नेहा उलाल की हॉटनेस सबके सामने आ गई है। मालूम हो कि स्नेहा उलाल का चेहरा बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से थोड़ा मेल खाता है। यही वजह है कि सलमान खान ने स्नेहा का अपनी फिल्म के लिए चयन किया। 
1565685412 sneha

यहां देखें एक्ट्रेस स्नेहा उलाल की लेटेस्ट तस्वीरें…

1.

1565685577 sneha ullal1

2.

1565685584 sneha ullal2

3.

1565685591 sneha ullal3

4.

1565685597 sneha ullal4

5.

1565685604 sneha ullal5

6.

1565685611 sneha ullal6


वैलेंटाइन्स डे’ के बाद हुआ ब्रेकअप

ऐसा बताया जाता है स्नेहा उलाल ने अवि मित्तल के साथ ‘वैलेंटाइन्स डे’ भी सेलिब्रेट किया था लेकिन इसके बाद मार्च में दोनों अलग हो गए थे। स्नेहा उलाल अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में थी। बता दें स्नेहा उलाल का अपने बॉयफ्रेंड अवि मित्तल के साथ ब्रेकअप होने के बाद ये बोल्ड लुक सबके सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।