बंदिश बैंडिट्स फेम Shreya Chaudhry के एथेनिक लुक्स देख लें आउटफिट इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बंदिश बैंडिट्स फेम Shreya Chaudhry के एथेनिक लुक्स देख लें आउटफिट इंस्पिरेशन

4682680014926040237943755347556022755383822n

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इस लुक में ट्रेंडी गोल्ड और सिल्वर कलर की बेहद खूबसूरत सिक्विन साड़ी को हॉट स्ट्रैपी स्लीव्स हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है

4684925545401359756673632721177210733041332n

श्रेया चौधरी का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है, इस वेडिंग सीजन आप भी श्रेया का ये ट्रेंडी साड़ी लुक ट्राई करना चाहती हैं

4684929965512993810707125907212943655667726n

न्यूड ब्राउन मेकअप लुक, गोल्डन इयररिंग्स और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं

4486419586715217984760084716961337595482218n

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी का एथेनिक फैशन सेंस काफी यूनिक और स्टाइलिश है, ऐसे में श्रेया के इस लुक को बात करें तो उन्होंने इसमें बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी मॉडर्न प्रिंटेड वाइब्रेंट ब्लू स्कर्ट को सुपर हॉट ब्लाउज के साथ कैरी किया है

448554147484646700623951751848320784490849n

खास वेडिंग इवेंट्स पर आप भी श्रेया की तरह मॉडर्न एथेनिक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं, तो श्रेया के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

4485150695310284692470042289214248463520898n

ध्यान रखें इस आउटफिट के साथ हैवी इयररिंग्स और ब्राउन मेकअप एकदम परफेक्ट लग सकते हैं

3685627077287880290552531932367983422041745n

एक्ट्रेस श्रेया चौधरी काफी सिंपल और सटक एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं, इस लुक में उन्होंने बेहद खूबसूरत मेंहदी ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट को प्लेन पेंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है

36865165817361196468349647508995486246836185n

श्रेया चौधरी इस मिनिमल एथेनिक लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं, आप भी श्रेया की तरह सिंपल और सटल आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं

33453979673746285127338670355873961907930n

कोई भी एथेनिक लुकबुक एक खूबसूरत लहंगा-चोली के बिना कैसे पूरी हो सकती है, एक्ट्रेस श्रेया चौधरी इस लुक में डस्की पिंक और कई पेस्टल कलर के इस बेहद खूबसूरत लहंगे को डीप वी नेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी करती नजर आ रही हैं

33433376313157527292812707546632156302130965n

श्रेया ने इस लहंगा लुक को हैवी चोकर सेट और ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया है, आप भी श्रेया से इंस्पिरेशन लेकर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

4007654711686446229961602735456125998044838n

सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इस लुक में काफी खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी हॉट रेड इंडोवेस्टर्न ड्रेस को बेहद खूबसूरत पिंकिश मेकअप के साथ कैरी किया है

4010467229933993550922964761871137976878897n

श्रेया ने इस लुक में धोती ड्रेप स्कर्ट के साथ कॉरसेट ब्लाउज को कैरी किया है। इस तरह के आउटफिट आजकल सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है

40087131410320376247966996797587448189815555n

आप भी श्रेया का ये हॉट रेड आउटफिट ग्लोइंग मेकअप, स्ट्रेट हेयर स्टाइल और ग्रीन कंट्रास्ट चोकर सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।