चारू असोपा का किलर लुक देख नहीं हो रहा फैंस को यकीन, बोल्डनेस में ननद सुष्मिता सेन को भी दी मात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारू असोपा का किलर लुक देख नहीं हो रहा फैंस को यकीन, बोल्डनेस में ननद सुष्मिता सेन को भी दी मात

सुष्मिता सेन की भाभी अभिनेत्री चारू असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। चारू अपने फैंस के

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी और टीवी अभिनेत्री चारू असोपा किसी ना
किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। बीतों दिनों एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को
लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा चारू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती
हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इंटरनेट वर्ल्ड
में चारू असोपा का एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है हालांकि इस वीडियो में
अदाकारा को देख सभी की आंखे खुली रह गई है।

EXCLUSIVE: Charu Asopa shares marriage problems with Sushmita Sen; Calls  out Rajeev for his 'double standards' | PINKVILLA

चारू असोपा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें और एक
वीडियो शेयर किया है। अपने इस लेटेस्ट पोस्ट में चारू ब्लैक कलर की वन स्ट्रैप
ड्रेस पहने दिख रही हैं। इस ड्रेस को फ्रिल टेल से डिजाइनर लुक दिया गया है वहीं
ड्रेस को थाई तक फ्रंट ओपन रखा गया है जो ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है।

1664605388 297095327 173017451893106 8567374048108393299 n

चारु ने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लैक हील्स कैरी किए हैं साथ ही उन्होंने अपने
बालों का बन बनाया हुआ है। इस सिजलिंग अवतार में चारू को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल
है क्योंकि ज्यादातर अदाकारा एथनिक वेयर पहने ही दिखाई देती हैं। हालांकि वह अपने
नए लुक में भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की पोस्ट पर उनके चाहने वालें
दिल खोलकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

चारु असोपा का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स को
उनका ये ग्लैमरस अदांज बहुत पसंद भी आया है। तभी तो एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैंस
जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- “स्टनिंग मैडम”
वहीं दूसरे ने लिखा- “मंत्रमुग्ध कर देने वाली खूबसूरती”। इसी तरह से
अन्य भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।

1664605536 1

1664605549 2

बता दें कि पिछले काफी समय से टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा अपने पति राजीव सेन
संग अपने बिगड़ते रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। कई बार तो दोनों के तलाक की खबरें
तक सामने आ चुकी हैं। हालांकि एक दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का
फैसला किया है। चारुऔर राजीव की एक बेटी भी है जो 11 महीने की हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।