चारु असोपा सेन का खुलासा, बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस हुई पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारु असोपा सेन का खुलासा, बेटी के जन्म के बाद एक्ट्रेस हुई पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार

सुष्मती सेन की भाभी और फेमस टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा सेन की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती

सुष्मती सेन की भाभी और फेमस टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा सेन की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनकी लाइफ में अब तक कई तूफ़ान आ चुके है। एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िन्दगी में भी प्रॉब्लम्स हुई थी जो दुनिया के सामने आ गयी थी। हालांकि अब उनकी शादीशुदा लाइफ अच्छी चल रही है और राजीव और चारु एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके है। 
1655277907 142892641 235628578071193 7784390021093628904 n
वही अब चारु अपनी बेटी जियाना सेन से जुड़े एक किस्से को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस पिछले साल ही पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना कर चुकी हैं। चारु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है, साथ ही यह भी बताया कि वह इस डिप्रेशन से कैसे बाहर निकलीं। 
1655277920 article 2022512117261362773000
बता दे, चारु आसोपा और राजीव सेन पिछले साल नवंबर में एक बेटी के पेरेंट्स बने। ऐसे में चारू ने बताया कि बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन का शिकार हुईं और इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलने में उन्हें उनके काम ने मदद की। चारू ने बताया कि कैसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन उन्हें अकेला और अलग-थलग महसूस कराता था। इस दौरान वह केवल अपने काम पर डिपेंड रहीं। हालांकि, वह अभी भी रिकवरी मोड पर है। 
1655277994 136160074 1100724077032613 941178178028285238 n
चारू ने कहा, ‘मैं उस समय बहुत अलग-थलग महसूस करती थी, बिल्कुल अकेली… यह एक बुरा अनुभव था। मुझे लगता है कि मेरे काम ने ही मुझे इससे बाहर निकलने में मदद की, क्योंकि जब मैं छोटे-छोटे ऐड कैंपेन करती थी तो मुझे अच्छा लगता था। इसलिए, जब भी मैं काम करती हूं तो मुझे अच्छा लगता है और इससे मुझे पोस्टपार्टम डिप्रेशन से बाहर निकलने में भी मदद मिली। अब, मैं अपना ख्याल रख रही हूं और घर से काम करने से मुझे अपने बारे में अच्छा महसूस हुआ और वास्तव में मुझे मदद मिली।’
1655277965 charu asopa and rajeev sens marriage in danger the actress
चारु ने आगे कहा, ‘डिप्रेशन एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लोग खुलकर बात नहीं करते हैं। लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए ताकि बाकी लोग इस पर खुलकर चर्चा कर नार्मल महसूस कर सकें।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अपनी बेटी जियाना की बेहतरी के लिए काम करना चाहती हूं, ताकि मैं उसे एक बेहतर जीवन और बेहतर शिक्षा दे सकूं, इसलिए मैं फिर से काम करना चाहती हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं उसे घर पर छोड़कर काम पर जाने के लिए दोषी महसूस करूंगी। जितना हो सके, मैं जियाना का ध्यान रखने की पूरी कोशिश करूंगी। मैं जियाना को अपने साथ शूटिंग पर ले जाने की भी सोच रही हूं। वह मेरे साथ मेकअप रूम में रह सकती है और वहां चिल कर सकती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।