राजीव सेन से अपने तलाक पर बोली चारु असोपा, कहा सोच समझकर जियाना के लिए लिया है फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजीव सेन से अपने तलाक पर बोली चारु असोपा, कहा सोच समझकर जियाना के लिए लिया है फैसला

चारु असोपा ने अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस बड़े

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन का रिश्ता टूटने की कगार पर है। दोनों ने ही तलाक लेना का मन बना लिया है। अब इस फैसले पर दोनों अपनी- अपनी वजह भी बता चुके है। दोनों ने एक- दूसरे पर सरेआम कई इलज़ाम भी लगाए है। फिर भी लोगो को उम्मीद थी कि शायद दोनों एक बार फिर संभल जाएंगे और गुस्से में लिए अपने इस कदम को वापस ले लेंगे। 
1657275660 132733893 841015913399420 3153753686227541874 n
लेकिन अब एक बार फिर चारु ने अपने रिश्ते पर बात की और बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े इस बड़े फैसले को क्यों लिया? उन्होंने वीडियो शेयर कर उन लोगों की भी जमकर क्लास लगाई, जो उन्हें उनके इस कदम के लिए ताने सुनाकर ट्रोल कर रहे हैं। 
1657275678 charu asopa and rajeev sens marriage in danger the actress
बता दे, शादी को सिर्फ तीन साल हुए हैं, लेकिन इन तीन सालों में दोनों के रिश्ते में कई बार खटास आई। बेटी जियाना के होने के बाद लगा था कि अब सब ठीक होगा, लेकिन रिश्ते में दरार और बढ़ती गई। चारु ने अब एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल पर इसका जिक्र किया है। 
1657275691 160626808 1075572339615270 2755878417089758034 n
अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने वीडियो में कहा, ‘मुझे पता है कि आप लोगों के मन में कई सारे सवाल होंगे। कुछ लोग मुझे गलत समझेंगे, लेकिन मैं ये कहूंगी कि मैं बहुत सोच-समझकर कोई फैसला ले रही हूं।’
1657275701 136160074 1100724077032613 941178178028285238 n
चारु ने आगे कहा, ‘मैं बस ये कहूंगी कि मैं कोई भी फैसला जल्दबाजी में या इमोशनल होकर नहीं ले रही हूं, बहुत सोच-समझकर और अपने पूरे होश और आवाज़ में, ये फैसला ले रही हूं। बहुत सोचने और समझने के बाद मुझे जो सही लग रहा है, मैं वो कर रही हूं। अपने लिए नहीं, बल्कि जियाना के लिए।’
1657275711 135280849 4972449702796346 8406134273498302609 n
एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि आप सभी मेरी बात को समझ पाएंगे और मुझे सपोर्ट करेंगे, जितना आपने मेरे हर फैसले में सपोर्ट किया और प्यार दिया है, उतना ही इस फैसले में भी करेंगे। उन्होंने आखिर में कहा, ‘जो अफसाना अंजाम तक लाना न हो मुमकिन, उसे खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।