चारु असोपा की बेटी की हुई बुरी हालत, इस बीमारी से जूझ रही है जियाना, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारु असोपा की बेटी की हुई बुरी हालत, इस बीमारी से जूझ रही है जियाना, एक्ट्रेस ने खुद किया रिवील

सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा बीते कुछ वक़्त से पति राजीव सेन के साथ तलाक को लेकर

सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा बीते कुछ वक़्त से पति राजीव सेन के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। इन दोनों का रिश्ता मीडिया की हेडलाइंस में बना हुआ है। लेकिन अब खबर आई है कि इस कपल की बेटी जियाना की हालत कुछ ठीक नहीं है। जियाना को एक भयानक बीमारी हो गई है जिसकी वजह से ये नन्ही सी बच्ची न कुछ खा पा रही है और न ही पी पा रही है। इस बात का खुलासा खुद चारु असोपा ने किया है। 
1658900912 d28 charuasopa
चारु ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बेटी की बीमारी से जुड़ी जानकारी दी है। चारु ने बताया कि उनकी बेटी जियाना को HFMD यानी हैंड फुट ऐंड माउथ डिसीज हो गई है। चारु ने बताया कि उनकी बेटी कुछ खा तक नहीं पा रही है और वह इस समय हर वक्त उसके साथ हैं। चारु ने यह भी कहा कि वह अकेली हैं और बेटी की देखभाल कर रही हैं।
1658900901 charu asopa sen
वीडियो में चारु असोपा बोलती हैं, जियाना को हैंड, फुट ऐंड माउथ डिसीज हुई है। मैं हर पल उसके साथ हूं। मैं नहीं चाहती कि वह इस वक्त अकेला फील करे। उसके चेहरे, पैर, हाथों और गले के अंदर छाले हो गए हैं। वह कुछ खा भी नहीं पा रही। चारु ने बताया कि जियाना बुरी तरह रो रही थी जिसके बाद उसे दवाएं दीं। 
1658900926 article 2022512117261362773000
रात में 2.30 बजे के बाद वह जियाना को हॉस्पिटल ले गईं। चारु ने कहा कि वह अकेली हैं लेकिन हिम्मत जुटाई और जियाना की देखरेख करने की कोशिश की। लेकिन बाद में अस्पताल जाते वक्त रोने लगीं क्योंकि वह वाकई डर गई थीं। वीडियो के आखिर में चारु ने कहा, ‘मैं बस यह कहना चाहती हूं कि जब जिंदगी में चुनौतियां आएं, आपको इन्हें धैर्य के साथ हैंडल करना चाहिए और ठंडे दिमाग के साथ।’ 
1658900941 charu asopa and rajeev sens marriage in danger the actress
आप कर सकते हैं। HFMD बच्चों की वायरल बीमारी है। इसमें हाथ-पैरों में रैशेज और मुंह में छाले पड़ जाते हैं। अब उम्मीद है कि जियाना जल्द से जल्द ठीक हो जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।