Charu Asopa ने Sushmita Sen की वेब सीरीज देखने के बाद ऐसे किया रिएक्ट, बोलीं- दीदी हमें आप पर... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Charu Asopa ने Sushmita Sen की वेब सीरीज देखने के बाद ऐसे किया रिएक्ट, बोलीं- दीदी हमें आप पर…

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड अदाकारा कही जाने वाली सुष्मिता सेन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।

बॉलीवुड की बेहद टैलेंटेड अदाकारा कही जाने वाली सुष्मिता सेन इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल हाल ही में सुष्मिता सेन की जिओ सिनेमा पर ताली सीरीज रिलीज हुई हैं। जिसे दर्शकों खूब प्यार मिलता हुआ भी देखा जा रहा हैं। वैसे तो एक्ट्रेस की सीरीज की हर कोई तारीफ कर रहे हैं लेकिन एक तारीफ ऐसी भी देखने को मिली हैं जो इस वक़्त तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल ये तारीफ किसी और से नहीं बल्कि सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू आसोपा मने की हैं। जहां चारु ने सीरीज देखकर कुछ इस तरह अपना रिएक्शन दिया हैं। 
1692341550 [image] 4972869
दरअसल इंस्टाग्राम स्टोरी पर ताली का पोस्टर शेयर करते हुए चारू ने लिखा- ‘दीदी..क्या शानदार परफॉर्मेंस थी। हम सभी को आप पर गर्व है। यह सीरीज देखकर रौंगटे खड़े हो गए।’ बता दें कि सुष्मिता सेन ने ताली में एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट श्री गौरी सावंत का किरदार निभाया है। बता दे की यह सीरीज 15 अगस्त अगस्त को OTT पर रिलीज हुई है।
1692341668 screenshot 2023 08 17 180057 1692275491
वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब चारु सुष्मिता सेन की तारीफ करती हुई दिख रही हैं। बल्कि इससे पहले भी चारु ने अपने इंटरव्यू में सुष्मिता सेन के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि सुष्मिता एक फाइटर हैं और हमारे परिवार को उनपर गर्व है। कोई भी प्रॉब्लम हो, वो उससे लड़ती हैं। वो एक बेहतरीन इंसान हैं। कभी-कभी हमारी बात होती है, कभी-कभी नहीं। लेकिन वो हमेशा मेरे दिल के करीब हैं।
इसी के साथ चारु ने यह भी बताया की उनकी बेटी जियाना के अंदर भी सुष्मिता सेन जैसे ही कई गुण हैं। जिसपर उन्हें काफी ज्यादा गर्व महसूस होता हैं। बता दे की चारु आसोपा और राजीव सेन अब क़ानूनी तौर पर अलग हो चुके हैं। 
1692341755 sushmita charu new
जहां 8 जून को इनकी तलाक की आखिरी सुनवाई थी। जिसके बाद से अब ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए हैं। हालांकि अब ही ये दोनों बेटी के मिलने के बहाने एक दूसरे से मिलते रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।