बेटी संग नए घर में शिफ्ट हुई Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa, फैंस को दिखाई गृह प्रवेश की झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेटी संग नए घर में शिफ्ट हुई Sushmita Sen की भाभी Charu Asopa, फैंस को दिखाई गृह प्रवेश की झलक

चारु असोपा ने पहले बताया था कि सिंगल मदर होने की वजह से मुंबई में घर ढूंढना बहुत

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव से शादी के बाद से लगातार टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा  सुर्खियों में बनी हुई हैं। चारु और राजीव ने लव मैरिजी हुई थी। राजीव और चारु की एक बेटी भी है लेकिन बेटी के जन्म के बाद से दोनों के रिश्तों में दूरियां आ गई है और दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। इस वजह से चारु अपनी बेटी जियाना के साथ अलग रहती हैं और लबें टाइम से मुंबई में एक घर की तलाश कर रही थीं जो अब लगता है पूरी हो गई हैं।
1683100896 333647397 697651452143456 6424071216529661025 n
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। वो अपने यूट्यूब चैनल पर व्लॉग शेयर करती रहती हैं। इस बार उन्होंने एक गुड न्यूज दी है जिसे जानकर उनके फैंस भी बहुत खुश हो गए हैं। चारु को बड़ी मुश्किलों के बाद मुंबई में अपना नया घर मिल गया है जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की है।
1683100904 343562376 262755696096964 6543976642550672656 n
दरअसल, हाल ही में चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल से नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होने पर एक व्लॉग साझा किया है और अपने फैंस को बताया कि उनकी एक साल की बेटी जियाना नए घर में शिफ्ट होने के लिए कितनी एक्साइटेड थीं। वीडियो में एक्ट्रेस पुराने घर में नजर आती हैं, जहां सारा सामान पैक हो रहा है। इसके बाद वो बेटी जियाना संग नए घर में प्रवेश करती हैं। पूरे विधि-विधान से पूजा करती हैं। हर कमरे की झलक दिखाती हैं। 
1683100917 qeffeq
1683100924 qef
1683100930 sad
1683100937 qd
पूजा के बाद चारु अपने फैंस से कहती हैं कि “आखिरकार, मैंने घर बनाना शुरू कर दिया है, लेकिन अब मैं थक गई हूं। आज का दिन मेरे लिए एक शुभ दिन था, क्योंकि हम न केवल अपने नए घर में शिफ्ट हुए, बल्कि मेरे भाई और भाभी को एक बेबी बॉय का आशीर्वाद भी मिला है। मैं आज आंटी (बुआ) बन गई। तो नई शुरुआत के लिए इस दिन से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।”
1683100963 332158547 165083679668373 2370669988028204993 n
1683100970 332388732 157217840140491 7038170607452862821 n
इससे पहले एक इंटरव्यू में  चारु ने बताया था कि एक सिंगल मदर होने की वजह से मुंबई में उन्हें अपने और अपनी बेटी के रहने के लिए एक घर ढूंढने में काफी मुश्किलें हुई थी। चारु ने कहा था कि ”मैंने सिंगल मदर के तौर पर इसका सामना किया है। मुझे एक फ्लैट पसंद आया था, लेकिन मालिक बहुत रूढ़िवादी थे। जब उन्हें पता चला कि मैं सिंगल मदर हूं और अपनी बेटी के साथ अकेली रहूंगी, तो ये जानकर वो परेशान हो गए थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।