चारु असोपा ने पति से छिपाई अपनी पहली शादी?, राजीव सेन को मौका देकर थक गई एक्ट्रेस अब होगा तलाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारु असोपा ने पति से छिपाई अपनी पहली शादी?, राजीव सेन को मौका देकर थक गई एक्ट्रेस अब होगा तलाक

चारु असोपा और राजीव सेन पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने

चारु असोपा और राजीव सेन पिछले कुछ दिनों से तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए है। खबरे है कि इन दोनों के रिश्ते में काफी कड़वाहट आ चुकी है और अब इनके साथ आने का कोई मौका नहीं है। वही अब चारु ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। इन दोनों का तलाक अब एक अग्ली टर्न ले चूका है, जहां दोनों खुलेआम एक दूसरे पर इलज़ाम लगा रहे है। अब एक रीसेंट इंटरव्यू में चारु असोपा ने कहा है कि वह राजीव को काफी मौके दे चुकीं, अब उन्हें तलाक चाहिए है। 
1656573809 122163243 1340479029635795 7103048116909908257 n
वह चाहती हैं कि ऐसा आपसी सहमति से हो जाए वहीं राजीव सेन का कहना है कि चारु ने उनसे अपनी पहली शादी के बारे में छिपाया। चारु ने कहा, ‘शादी जैसा अब कुछ फील नहीं होता। सभी को पता है कि बीते तीन साल से हमारी शादी में दिक्कत चल रही है, जबसे हमने शादी की है तबसे ही। लेकिन मैं चांस देती गई। पहले ये मेरे और हमारी बेटी जियाना के लिए था। पर वो एक चांस देते देते तीन साल कब निकल गए मुझे कुछ पता नहीं चला।’ 
1656573925 169238448 282157316746667 7246832664766794289 n
चारु ने बताया कि ‘उसे ट्रस्ट इश्यूज है और अब मैं और बर्दाश्त नहीं कर सकती। मैंने उनको साधारण सा नोटिस भेजा है कि आपसी सहमति से अलग हो जाएं, क्योंकि हमारे रिलेशनशिप में कुछ बचा नहीं है। मैं अलग होना चाहती हूं क्योंकि नहीं चाहती कि मेरी बेटी टॉक्सिक और अब्यूसिव माहौल में बड़ी हो। मैं नहीं चाहती कि वह देखे कि लोग एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं।’ 
1656574095 132733893 841015913399420 3153753686227541874 n
वहीं दूसरी ओर राजीव का कहना है, ‘किसी को चारु की पहली शादी के बारे में नहीं पता था। यह एक सीक्रेट लूप था जो हम सबसे छिपाया गया, इसलिए मेरे लिए यह शॉक की तरह था। शादी को तीन साल हो गए और मुझे पता भी नहीं था। मैं समझता हूं कि यह उनका पास्ट था। लेकिन उन्हें इस बारे में कम से कम मुझे बताना तो चाहिए था और मैं इसे सम्मान के साथ स्वीकार करता।’
1656573966 160626808 1075572339615270 2755878417089758034 n
वही चारु ने अपनी सफाई में कहा है ‘वह न केवल इसके बारे में जानता था, बल्कि मेरे अतीत से आगे बढ़ने और मुंबई में मेरे द्वारा किए गए काम को लेकर मेरी सराहना भी करता था। अपनी पहली शादी की जिक्र करते हुए चारु ने कहा कि मेरी पहली शादी फरवरी 2007 में हुई थी, जब मैं सिर्फ 18 साल की थी। नवंबर 2016 कम्पेटिबिलिटी इश्यूज के कारण हम अलग हुए।’

चारु ने आगे बताया कि राजीन ने मुझे पर एक बुरी मां होने का आरोप लगाया, क्योंकि वो सोशल मीडिया पर जियाना की तस्वीरों को पोस्ट नहीं करना चाहता था। वह कहता हैं नजर लग जाती है। चारु ने कहा कि मैं उनकी तरह अंधविश्वासी नहीं हूं और मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी ऐसी मानसिकता के संपर्क में आए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।