चारु असोपा ने दिया राजीव सेन से तलाक का हिंट?, सोशल मीडिया पर बताई रिश्ते में आई दूरी की वजह? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारु असोपा ने दिया राजीव सेन से तलाक का हिंट?, सोशल मीडिया पर बताई रिश्ते में आई दूरी की वजह?

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। इन

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों एक बार फिर इनके अलग ही खबरे बाजार में उड़ रही है। कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में फिर से कड़वाहट आ गयी है और दोनों अलग होने का मन बना चुके है। रिपोर्ट्स कि माने तो इस बार घरवालों ने भी इनके बीच सुलह करवाने की कोशिश की लेकिन ये दोनों कुछ भी समझने को तैयार नहीं है। 
1656145912 d28 charuasopa
ऐसे में इनके तलाक की खबरे तेज़ी से वायरल हो रही है। आपको बता दे पहले भी इनके बीच अनबन की खबरे आई थी और तब भी इसी तरह का बवाल देखने को मिला था। कपल ने खुलेआम एक- दूसरे से नाराज़गी जताई थी। इनकी लड़ाई भी पब्लिक हो गयी थी। वही इस बार भी ऐसा ही कुछ होता दिखाई दे रहा है। बता दे, ये दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर चुके है और चारु ने पति के साथ अपनी सभी तस्वीरो को भी अपने सोशल मीडिया से हटा दिया है। 
1656145923 article 2019616412225444574000
इसके बाद से ही दोनों के अलग रहने की खबरें बाहर आई थीं। वही, एक्ट्रेस के हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट ने फिर से सभी को हैरान कर दिया। चारु ने अपने इंस्टा हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है, जो कि तेजी से वायरल हो रही है।
1656145936 article 2022617415441756657000
चारु असोपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में लिखा है, ‘दूरियां कभी किसी रिश्ते को खत्म नहीं करती है बल्कि कम बातें और लेट रिप्लाई खत्म कर देते हैं।’ चारु के ये पोस्ट देखकर फैंस फिर से परेशान हो गए हैं और वो उनसे सवाल कर रहे हैं। इस पोस्ट को देखते हुए कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस और उनके पति के बीच चीजें सुधर नहीं रही हैं।
1656145952 actresscharuasopababyshowerpregnancyrajeevsensushmitasen13
आपको बता दे, चारु असोपा और राजीव सेन ने एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों ने साल 2019 में शादी की थी और 2021 में कपल के घर बेटी का जन्म हुआ। बेटी का नाम कपल ने जियाना रखा है, जिस पर चारु की भाभी यानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन खूब प्यार लुटाती हैं। फिलहाल, सभी चाहते हैं चारु और राजीव का रिश्ता न टूटे और दोनों मिलकर इसे संभाल लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।