Ex हसबैंड के बर्थडे पर Charu Asopa ने Rajeev Sen को ख़ास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई!सामने आई तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ex हसबैंड के बर्थडे पर Charu Asopa ने Rajeev Sen को ख़ास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई!सामने आई तस्वीर

हाल ही में चारु ने अपने हस्बैंड से अलग होने के बाद उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है इसी

टीवी इंडस्ट्री में नेगेटिव रोल से जानी जाने वाली एक्टर्स चारु असोपा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है इंडस्ट्री में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे है।लिहाजा एक्ट्रेस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।इंडस्ट्री में एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल ‘कैसा है रिश्ता अंजना सा’ में नेगेटिव रोल निभाकर लोगों के बीच के एक अलग छाप छोड़ी है।वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना करने के बारे में भी खुलासा किया था।
1691906249 354060080 637960488253470 277102259921558295 n
अब हाल ही में चारु ने अपने हस्बैंड से अलग होने के बाद उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया है इसी के साथ चारु ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।एक्स हसबैंड के बर्थडे के मौके पर चारु ने अपनी बेटी जियाना को उसके पापा से भी मिलवाया है।इस दौरान एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने एक्स हस्बैंड को बर्थडे विश किया है।बता दे, एक्स हस्बैंड राजीव के लिए एक्ट्रेस ने बर्थडे केक भी भेजा और उन्हें स्पेशल फील करवाया था।लेकिन कुछ दिनों पहले राजीव ने ये संकेत दिया था कि उनकी बेटी जियाना से उन्हें मिलने नहीं दिया जा रहा है
1691906261 366415085 6808083025869559 9092743331812838000 n
1691906268 366416263 837455707567032 2151566703064146056 n
तलाक के बाद बेशक चारु और राजीव अलग हो गए हो लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ कांटेक्ट में आज भी बने हुए है भले ही राजीव बेटी जियाना के साथ बाहर नहीं निकलते लेकिन 11 अगस्त को वह अपने जन्मदिन पर अपनी नन्ही बेटी से मिले और उनका जन्मदिन और भी खास बन गया है।जन्मदिन के मौके पर चारु ने राजीव की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो राजीव आज अपने पिता के बर्थडे पर जियाना अपने पिता से मिली।
1691906276 screenshot 1
1691906280 screenshot 2
इससे पहले राजीव ने भी अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की जिसमे जियाना उनकी बाहों में नजर आ रही थी और उन्होंने इस पोस्ट को एक हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया था।बता दे, सामने आयी तस्वीर में जियाना को नीले रंग की ड्रेस में देखा जा रहा है इस दौरान जियाना राजीव का बांड काफी खूबसूरत दिखाई दे रहा है।इसी के साथ राजीव ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा सबसे बेस्ट जन्मदिन। आई लव यू जियाना। थैंक्यू फॉर केक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।