टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और उनके पति राजीव सेन एक बार फिर साथ नजर आए हैं। तलाक
की खबरों के बाद कपल ने साथ मिलकर गणेश चतुर्थी मनाई। सोशल मीडिया पर चारु और
राजीव की फैमली फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनकी बेटी भी नजर आ रही हैं। इन फोटोज
को देखने के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर दोनों के बीच चीजें
ठीक हो गई हैं।
दरअसल, राजीव और चारू ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैमिली फोटो शेयर करते हुए
सभी को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। गणेश चतुर्थी के मौके पर कपल ने घर में आयोजित
पूजा की फोटोज शेयर की। इनमें राजिव, जियाना और चारू तीनों ही खुशी-खुशी कैमरे में पोज दे रहे हैं। साथ ही फोटोज
में कपल के घर में स्थापित गणपति बप्पा की झलक भी देखने को मिल रही है। राजीव-असोपा
और जियाना के अलावा फोटोज में राजीव की मां शुभ्रा सेन भी नजर आ रही हैं।
बता दें कि चारू और राजीव के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। इतना ही नहीं
इसी बीच दोनों के तलाक की खबरें भी आती रही हैं। अपने यूट्यूब चैनल के जरिए चारू
ने इस बात की पुष्टि की थी वो तलाक लेने रही हैं और उनका डायवोर्स प्रोसेस अभी भी
चल रहा है। चारू और राजीव ने साल 2019 में शादी की थी।
खास बात ये है कि साल 2021 में कपल के घर
एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना
रखा गया। बेटी के जन्म के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आने
लगी। आखिरकार 2022 में चारू ने इस
बात की पुष्टि की वो राजीव से तलाक लेने जा रही हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस अलग घर में रहने लगीं। हालांकि, अब नई तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि
दोनों साथ हैं।