महीनों बाद फिर से एक हुए चारू आसोपा और राजीव सेन, कपल ने शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महीनों बाद फिर से एक हुए चारू आसोपा और राजीव सेन, कपल ने शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा के बीच कई महीनों का

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारू असोपा के बीच कई महीनों का मनमुटाव अब दूर हो गया है। कुछ महीनों से एक-दूसरे से खफा-खफा हो गई ये जोड़ी एकबार फिर से करीब आ गयी है। जी हां ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि राजीव दिल्ली से मुंबई खुद अपनी पत्नी चारू के पास वापस लौट आएं हैं। 
1599292732 16
इस खूबसूरत पल की राजीव और चारु दोनों ने ही सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टा पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है इसके साथ में उन्होंने लिखा है कि दोनों अब साथ है। पहले से ज्यादा मजबूत रिश्ते की तरफ। 
1599292640 15
राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी चारू के साथ एक तस्वीर शेयर की हैं जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है एकसाथ मजबूत,मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं। पति के इस पोस्ट पर चारू ने कॉमेंट करके लिखा और मैं अपने पति को प्यार करती हूं। 

राजीव के अलाव चारू ने भी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा तुम्हें बहुत ज्यादा मिस किया। इस पर राजीव ने कॉमेंट करके कहा मैंने तुम्हें ज्यादा मिस किया।  

1599292276 10
बता दें कि बीते तीन महीने से राजीव और चारू के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था। पहले इस कपल ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी और सगाई की फोटोज को डिलीट किया और फिर दोनों के बीच खूब तनातनी देखने को मिली। इतना ही नहीं दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करना भी शुरू कर दिया था।
1599292542 13
इस बीच खबर यह भी फैली कि चारू और राजीव का रिश्ता जल्द ही खत्म हो सकता है,मगर अब खुशखबरी यह है कि दोनों अब साथ में एक बार फिर से खुश नजर दिखाई दिए हैं। 
1599292595 14
गणेश चतुर्थी के मौके पर दिखा प्यार
हालांकि गणेश चतुर्थी के बेहद शुभ अवसर पर यह बिल्कुल साफ हो गया था कि चारू और राजीव के बीच में कई महीनों से चली खटपट अब ठीक होते दिख रही है। दरअसल गणेश चतुर्थी पर चारू ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी,जिस पर राजीव ने कॉमेंट करके कहा पति तुम्हारे पास आ रहा है जल्दी से। 
1599292445 11
तीन महीने पहले आई रिश्ते में दरार

बता दें कि राजीव सेन और चारू के बीच झगड़ा ज्यादा बढ़ जानें के कारण राजीव तीन महीने पहले दिल्ली  चले गए थे। यहां तक की दोनों ने 7 जून को शादी की पहली सालगिरह पर एक-दूसरे को विश तक नहीं किया। 
1599292498 12
इस पर राजीव का कहना था कि कोई तो है जो चारू का बे्रनवॉश करने में लगा हुआ है। जबकि राजीव की बातों पर रिएक्शन देते हुए चारू ने कहा किसी ने बे्रनवॉश नहीं किया और वो खुद अपने फैसले लेने में सक्षम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।