चारु असोपा ने राजीव सेन पर लगाए चीटिंग करने के आरोप, जानिए कैसे मिला सबूत? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चारु असोपा ने राजीव सेन पर लगाए चीटिंग करने के आरोप, जानिए कैसे मिला सबूत?

अब चारु असोपा ने दुनिया के सामने एक बड़ा खुलासा किया है। ये कहना भी गलत नहीं होगा

चारु असोपा और राजीव सेन का रिश्ता पूरी तरह से बिखर चूका है। अब चारु ने राजीव से अलग होने का मन भी बना लिया है और वो अपनी बेटी को लेकर अपने नए घर में शिफ्ट में हो चुकी है। वही अब ये दोनों एक- दूसरे को लेकर शब्दों के तीखे तीर चला रहे है। कभी राजीव अपने किसी इंटरव्यू के दौरान चारु की धज्जियां उड़ाते है। तो कभी चारु कुछ ऐसा कह देती है की सारी बाज़ी ही पलट जाती है। 
1667285715 image 1662042720
अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। अब चारु असोपा ने दुनिया के सामने एक बड़ा खुलासा किया है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि चारु ने राजीव पर एक संगीन आरोप लगाया है। ये आरोप इतना बड़ा है कि राजीव की इमेज दुनिया के सामने बर्बाद हो सकती है। 
1667285729 297644358 762033968370005 6228942117688688146 n
आपको बता दे चारु असोपा ने अब कोई छोटा- मोटा खुलासा नहीं किया बल्कि राजीव की बेबफाई का ऐलान किया है। दरअसल, चारू असोपा ने अब एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें धोखा मिला था। चारू ने कहा, ‘बीकानेर में रहने के कुछ महीनों बाद मैं मुंबई लौट आई और अपनी प्रेग्नेंसी का सबसे ज्यादा समय मुंबई में ही बिताया। उस दौरान राजीव बांद्रा में अपने जिम के लिए सुबह 11 बजे निकल जाते थे और रात के करीब 11 बजे घर लौटते थे। कभी-कभी वो  7, 8 या 9 बजे भी आते थे।’
1667285742 19 1 2
‘जब मैंने उनसे पूछा कि उन्हें इतने घंटे क्यों लगते हैं? तो वे अक्सर कहते थे कि मैं मैप पर ट्रैफिक देखता हूं और फिर बांद्रा के एक कैफे में कॉफी पीता हूं और ट्रैफिक कम होने का इंतजार करता हूं। फिर जब ट्रैफिक कम होता है तो मैं घर के लिए निकल जाता हूं। और कई बार वेट करते- करते कार में ही सो जाता हूं। मैंने उनकी ये बात भी मान ली।’
1667285756 142892641 235628578071193 7784390021093628904 n
चारू ने कहा, ‘एक बार वो बिना बताए दिल्ली चले गए और मैं सामान को इधर-उधर रख रही थी। इसी दौरान मुझे राजीव के बैग में कुछ ऐसा मिला, जिससे मुझे पता चला कि वो मुझे धोखा दे रहा है। मैंने पूरे परिवार को ये बात बताई। जब भी कुछ ऐसा होता था, तो मैं सोचती थी अब यहां से चली जाऊंगी। लेकिन मैंने राजीव से प्यार किया था, इसलिए मैं हर बार ये सब बातें भूलकर उन्हें चांस देती थी। जिसकी वजह से मेरी शादी के साढ़े तीन साल सब ठीक होने के इंतज़ार में ही निकल गए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।