चैनल ने कपिल शर्मा को शो बंद करने की दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चैनल ने कपिल शर्मा को शो बंद करने की दी चेतावनी

NULL

आजकल कमीडियन के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के तारे गरदीश में चल रहे हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से कपिल शर्मा अपनी बातों से और अपनी हरकतों से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। कपिल शर्मा की अपनी ही टीम के साथ हवाई जहाज में झगड़ा हो गया था। उस झगड़े की वजह से उनकी टीम के कुछ लोगों ने उनके साथ काम करना बंद कर दिया है और आज तक उस बात को लेकर कपिल शर्मा कई सारी सुर्खियों में आ ही जाते हैं। पिछले कई हफ्तों से कपिल की तबीयत भी ठीक नहीं चल रही है।

2 628

जिसकी वजह से उनके शो की शूटिंग कई बार रोकने भी पड़ी है। इस बात के चलते कपिल के शो की शूटिंग कई एक्टर्स के साथ भी कैंसल होने की बातें भी सामने आई है। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘बादशाहो’ की पूरी स्टारकास्ट ने भी कपिल के शो में आना था लेकिन कपिल के सेट पर टाइम से ना पहुंचने की वजह से शूटिंग कैंसल करनी पड़ी थी। शूटिंग कैंसल होने का कारण कपिल की खराब तबीयत का बताया गया था।

4 525

बता दें की इससे पहले भी कपिल की खराब तबीयत के चलते काफी शूटिंग कैंसल हो गईं थी। मनोज तिवारी, अर्जुन रामपाल , ‘मुबारकां’ की कास्ट और शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा इन सबके साथ शूटिंग कैंसल हो गई थी। आपको बता दें कि बादशाहो की टीम के साथ जो शूटिंग कैंसल हुई यह चैनल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

3 517

कपिल ने अपनी खराब तबीयत का बोलते हुए कर्ई सारी शूटिंग को रुकवा दिया था। कपिल की कोस्टार सुमोना चक्रवर्ती ने कहा कि एक स्टैंडअप कमीडियन पर हर तरीके का दबाव होता है। यह सबकुछ जानते हुए भी कपिल अपनी आने वाली फिल्म फिरंगी की शूटिंग पर ज्यादा तबोजो देते हैं।

4j 60

यह सारी बातों के बाद भी चैनल ने कपिल शर्मा के साथ अपना आगे का कॉन्ट्रैक्ट बनाया है। आपको बता दें कि फिल्म बादशाहो की टीम के साथ जो भी घटना हुई उसे देखते हुए चैनल कपिल से काफी नाराज है। कपिल को चैनल ने साफ-साफ बोल दिया है कि वह ठीक से काम करना शुरू कर दें या तो फिर अपने जैसा ही कोई अच्छा होस्ट चैनल को दे दें। चैनल ने यह भी बोल दिया है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह शो को ही खत्म कर देंगे।

5 328

सूत्रों से मिली खबरों के अनुसार यह पता चला है कि इस तरह बार-बार शो के कैंसल होने की वजह सचमुच कपिल की खराब तबियत नहीं है। शो की शूटिंग कैंसल होने की असली वजह कपिल का लेट-लतीफ बताया जा रहा है। कपिल की लापरवाही ही है जो हर बार शो की शूटिंग कैंसल हो जाती है। बता दें कि कपिल की तबियत खराब होने का उन्हें तभी पता चलता है जब सेट पर फिल्मों की पूरी टीम पहुंच जाती है।

6 193

चैनल ने इतना भी बोल दिया कि जब कपिल की तबियत खराब होती है तो वह पहले ही बता दें कि अगली शूटिंग वह नहीं कर पाएंगे। इससे तो यही पता चलता है कि यह तो कपिल की सरासर लापरवाही ही है। आपको बता दें कि चैनल ने यह भी बोल दिया की सेट पर हर कोई यह बात जानता है पर कुछ भी नहीं बोलता है। अक्सर देखा गया है कि जब भी कपिल सेट पर टाइम से नहीं आ पाते तो वह अपनी खराब तबियत का बहाना बता देते हैं।

7 111

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।