चंदू चायवाला क्यों हैं कपिल शर्मा शो से नदारद, चंदन प्रभाकर ने बताई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चंदू चायवाला क्यों हैं कपिल शर्मा शो से नदारद, चंदन प्रभाकर ने बताई वजह

बॉलीवुड के अभिनेता और कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर काफी समय से शो

बॉलीवुड के अभिनेता और कॉमेडियन किंग कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त चंदन प्रभाकर काफी समय से शो में दिखाई नहीं दे रहे हैं और उनको अब उनके फैंस बहुत मिस करना शुरू हो गए हैं। चंदन के फैंस उन्हें वापस से शो में अब देखना चाहते हैं।

Chandan Prabhakar In Middle

हाल ही में सोशल मीडिया पर चंदन ने अपने फैंस को महाशिवात्रि की बधाई दी थी तो लोगों ने उनसे कमेंट करके पूछा कि वह शो में कब वापसी कर रहे हैं।

 

 

51830505 1986679961635069 8761189177240009307 n

 

 

Screenshot 4 5

यहां पढ़ें इंस्टाग्राम का पोस्ट: https://www.instagram.com/p/BullBX-n49y/

चंदन की पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट में लिखा कि मैं कपिल शर्मा शो का बहुत बड़ा फैन था और अब भी हूं लेकिन पहले की बात तो कुछ और ही थी। आप प्लीज शो में वापस आ जाइए। वहीं दूसरे फैन ने प्रभाकर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, वैसे पहले से ही डॉक्टर गुलाटी की वजह कुछ कमी सी लगती है शो में ओर तुम भी नहीं रहोगे तो शो देखना बिल्कुल बंद कर देंगे हम तो, आपकी एक्टिंग मुझे बहुत पसंद है चंदू भाई।

शो में आने की वजह चंदन ने खुलकर बताई

कपिल शर्मा शो से बाहर होने के बाद कई फैंस ने सवाल किया जिसका प्रभाकर ने एक ही रिप्लाई देते हुए खुलासा किया है। प्रभाकर ने इस मामले में एकता नाम के एक फैन को जवाब देते हुए कहा, हैलो एकता। आपके प्यार के लिए शुक्रिया। मैं किसी भी एपिसोड को जानबूझकर मिस नहीं कर रहा हूं। पर शायद मेरा किरदार अब खास प्रभाव नहीं डाल पा रहा है। इसलिए वे मुझे एपिसोड्स में नहीं ले रहे हैं। आपको मेरी तरह से ढेरों प्यार और शुभकामनाएं।

27879201 147263849278496 6893515255603789824 n

सुनील जब शो से बाहर हुए थे तो कपिल पर फैंस जमकर भड़के थे

चंदन प्रभाकर से पहले सुनील ग्रोवर शो से अचानक बाहर हो गए थे जिसके बाद फैंस कपिल शर्मा पर बहुत भड़के थे और उनका रवैया भी उन्हें पसंद नहीं आया था। खबरों की मानें तो कपिल औैर सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया था। सुनील के शो छोडऩे के बाद कपिल पर कई तरह की टिप्पणियां भी हुई थीं।

51270438 392565981490071 3175516115620314165 n

इन बयानों में से एक में कहा गया था कि, सफलता ने कपिल का दिमाग खराब कर दिया है और वे सह कलाकारों को कुछ नहीं समझते। इन सबके बाद कपिल शर्मा के शो की टीआरपी भी गिर गई थी जिसकी वजह से शो बंद कर दिया और उसके बाद अब अगला सीजन शुरू किया है।

16464623 1638351769805237 8678579250950832128 n 1

कपिल ने गिन्नी के साथ की है शादी

कपिल शर्मा शो को जब सुनील ग्रोवर ने छोड़ दिया था तो उनके शो की टीआरपी भी गिर गई थी। उसके बाद खबरें यह आ रही थीं कि गिन्नी चतरथ से भी उनका शादी टूट चुका है और उसके बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी। लेकिन अब तो कपिल की जिंदगी सामान्य हो गई है और अब उनकी गिन्नी से शादी भी हो गई है।

50706155 2182547645291261 5577972325125775010 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।