चम्पक चाचा की एक दिन की सैलरी के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आप के होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चम्पक चाचा की एक दिन की सैलरी के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आप के होश

NULL

सब टीवी का सबसे फेमस धारावाहिक ‘तारक मेहता का उलटा चशमा’  वैसे तो सबके चेहरे पर मुस्कान लाता ही है। लोगों ने इस सीरियल को बहुत पसंद करते हैं। अमित भट्ट एक भारतीय अभिनेता हैं। यह सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट चम्पक चाचा का किरदार निभा रहें हैं।

3 301

1 561

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अमित भट्ट यनि चम्पक चाचा को आज कौन नहीं जनता है। उनका सबसे फेमस डायलॉग तो आप सभी ने सुना ही होगा। अरे जेठिया, तुझमें तो अक्ल की एक बूंद भी नहीं, अरे नहाए बगैर क्यों खाना खाने बैठ गया, अरे बहू ये जेठिया कहां गया

4 303

अमित भट्ट के इस डायलॉग के लाखों लोग दिवाने हैं। वह इस शो में ऐसा किरदार निभा रहें हैं कि कोई भी इनका फैन बन जाएं। चम्पक चाचा टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक हैं।जिन्हें लोग बहुत पसंद करते है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा आने से पहले भी अमित भट्ट ने कई गुजराती सीरियल में काम किया है।

2 388

इस शो में चम्पक चाचा दर्शकों को पूरा एंटरटेनमेंट करते हैं। बता दें कि आप सबके चहेते चम्पक चाचा की सैलरी के बारे में बताते हैं। लोगों को अपनी बातों से हँसाने वाले चम्पक चाचा अपने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 21 दिन काम करते हैं। और सिर्फ एक दिन के ही करीब वो 35 हजार रुपए मिलते हैं।

6 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।