चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के कपड़ो पर किया कमेंट, तो उर्फी का फुट पड़ा गुस्सा, छिड़ गई कैट फाइट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के कपड़ो पर किया कमेंट, तो उर्फी का फुट पड़ा गुस्सा, छिड़ गई कैट फाइट

उर्फी जावेद के साथ एक बड़ा पंगा हो गया है। एक्ट्रेस के कपड़ो को लेकर अब एक बार

उर्फी जावेद के साथ एक बड़ा पंगा हो गया है। एक्ट्रेस के कपड़ो को लेकर अब एक बार फिर एक एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उर्फी भड़क पड़ी। अब उर्फी की सोशल मीडिया पर कैट फाइट चल रही है। आपको बता दे, अब उर्फी के अतरंगी कपड़ो पर कमेंट करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि चाहत खन्ना है। अब इसी को लेकर उर्फी जावेद और एक्ट्रेस चाहत खन्ना के बीच कहासुनी होती दिखाई दे रही है। 
1659779545 yyyy
दरअसल चाहत खन्ना ने उर्फी जावेद के लेटेस्ट येलो लुक की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ऐसे कपड़े कौन पहनता है? मेरा मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार दे तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देता है? भारतीय मीडिया को क्या हो गया है? ऐसी सस्ती पब्लिसिटी पाना काफी आसान है। ये ही चीपनेस आप हमारी आने वाली जेनेरेशन को दे रहे हैं। कोई भी जो स्पॉट होने के लिए पैसा दे और कुछ भी करे यहां तक कि न्यूड भी हो जाए, तो उसे आप कैरी करेंगे? ये बहुत ही भद्दा और बकवास है!! भगवान तुम्हे सद्बुद्धि दे।’ 
1659779925 whatsapp image 2022 08 06 at 3.27.28 pm
उर्फी जावेद ने जैसे ही चाहत खन्ना की ये स्टोरी देखी तो उन्होंने इसपर रिएक्ट करने में ज्यादा समय नहीं लिया। उर्फी जावेद ने अपने स्टोरी में लिखा, ‘कम से कम मैं फॉलोअर्स नहीं खरीदती! और हां अगर आप अपना होम वर्क करें तो मैं वहां एक इंटरव्यू के लिए गई थी। मैं एक इंटरव्यू के लिए तैयार हुई थी जिससे तुम्हारा कुछ लेना देना नहीं हैं। तुम्हें सिर्फ इस बात की जलन है कि पैप्स को पैसा देने के बाद भी वो तुम्हें कवर नहीं करते। चाहत खन्ना कोई भी यहां कुछ भी करें उससे तुम्हे कोई मतलब नहीं होना चाहिए, तुम ये स्टोरी रणवीर सिंह के लिए क्यों नहीं लगाती? इससे तुम्हारा दोहरा रवैया साफ दिखाई देता है। देखो मैं तुम्हे तुम्हारे दो तलाकों के लिए जज नहीं कर रही हूं, ना ही खुद से छोटे शख्स को डेट करने के लिए तो तुम मुझे क्यों जज कर रही हो?’
1659778710 u2
उर्फी जावेद यहीं नहीं रुकी, उन्होंने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए चाहत खन्ना की टॉपलेस तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘तो तुम ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकती हो पूरी दुनिया को दिखाने के लिए? सोशल मीडिया पर तो असली लोग नहीं होते ना? तुम सिर्फ मुझे मिलने वाले प्याल से जेलस हो और तुम बुली हो। मुझे तुम्हारी बेटी के लिए बहुत बुरा लग रहा है, कैसी मां है उसके पास! शिट।’
1659778697 u3
इसके साथ ही चाहत खन्ना के इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, ‘3.3 मिलियन फॉलोअर्स और सिर्फ 9 हजार लाइक्स!!! वाह! तुम जानती हो मैं क्या कह रही हूं। चाहत खन्ना ऐसी हो तुम सिर्फ दो मिनट का फेम!!’
1659778683 u5
उर्फी ने अपनी आखिरी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘कम से कम मैं अपना पैसा खुद कमाती हूं ना कि दो एक्स हसबैंड से मिलने वाली एलिमनी पर जीती हूं! चाहत खन्ना मैं तुम्हारे जिंदगी जीने के तरीके पर कुछ नहीं कह रही हूं। पता नहीं इन आंटियो को मुझसे क्या दिक्कत हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।