बॉलीवुड में कंप्यूटर ग्राफिक्स का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा आपने, नकली को हकीकत ऐसे बनाया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड में कंप्यूटर ग्राफिक्स का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा आपने, नकली को हकीकत ऐसे बनाया गया

कंप्यूटर ग्राफ़िक्स और वीएफएक्स तकनीक से फिल्म के सीन्स को कुछ ऐसा बनाया जाता है कि देखने में

कहा जाता है आंखों देखी चीज भरोसे की एक बड़ी वजह होती है पर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है। हॉलीवुड , बॉलीवुड और यहाँ तक की टॉलीवूड में आपको बहुत बात स्क्रीन पर ऐसी चीजें दिखाई जाती है जो वास्तविकता में होती ही नहीं है। कंप्यूटर ग्राफ़िक्स और वीएफएक्स तकनीक से फिल्म के सीन्स को कुछ ऐसा बनाया जाता है कि देखने में वो हकीकत लगते है पर ऐसा कुछ नहीं होता।  आज हम आपको बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे सीन्स दिखा रहे है जिसमे था कुछ और दिखाया गया कुछ और ही : 
फिल्म- बाहुबली: द बिगनिंग

1574502051 100
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का नजरिया ही बदल दिया। इस फिल्म के शुरुआत में एक सीन था जिसमे पानी के ऊपर एक हाथ तैरता दिखाई देता है और उस हाथ में एक नवजात बच्चा होता है। इस सीन ने लाखों दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए पर हकीकत में ये सीन एक पानी की बोतल के साथ फिल्माया गया था। 
फिल्म- चेन्नई एक्सप्रेस

1574502057 101
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में कई बेहद खूबसूरत लोकेशंस दिखाई गयी थी और इस फिल्म के कई सीन ट्रैन में फिल्माए गए थे। बता दें ट्रैन के कुछ सीन फिल्माने के लिए बेहद ख़ूबसूरती से क्रोमा का इस्तेमाल किया गया था। 
फिल्म- एक था टाइगर

1574502064 102
भरपूर एक्शन और स्टंट से सजी इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। फिल्म की सलमान की बॉडी पर एब्स दिखाने के लिए ग्राफिक्स इस्तेमाल किये गए थे। 
फिल्म- भाग मिल्खा भाग

1574502070 103
फरहान अख्तर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म भाग मिल्खा भाग ने दर्शकों का भरपूर जीता और इस फिल्म में भी कंप्यूटर ग्राफिक्स का बखूबी इस्तेमाल कर जान डाली गयी थी। 
फिल्म- बाहुबली: द बिगनिंग

1574502075 104
बाहुबली: द बिगनिंग में कई ऐसे सीन थे जिन्होंने दर्शकों की खूब सीटियां बटोरी। फिल्म में भल्लालदेव को सांड से लड़ते हुए दिखाया गया था और ये सीन भी सम्पुटर ग्राफिक्स से क्रिएट किया गया था। 
फिल्म – किक

1574502081 105
फिल्म किक में सलमान खान ‘डेविल’ के किरदार ने सबका दिल जीता और फिल्म में दमदार स्टंट देखने को मिले थे। इस फिल्म का सीन बहुत वायरल हुआ था जिसमे सलमान रेलवे ट्रैक क्रॉस करते है। बताया जाता है कि ये सीन कंप्यूटर ग्राफ़िक्स की दें था।  
फिल्म- रा.वन

1574502085 106
शाहरुख खान ने इस फिल्म में सुपरहीरो किरदार निभाया था और फिल्म में कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर काफी शानदार बनाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो फ्लॉप रही पर फिल्म के सीन्स की तारीफ की जाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।