सेंसर बोर्ड ने हेट स्टोरी 4 को दिया 'A' सर्टिफिकेट, चर्चा में हैं उर्वशी के बोल्ड सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सेंसर बोर्ड ने हेट स्टोरी 4 को दिया ‘A’ सर्टिफिकेट, चर्चा में हैं उर्वशी के बोल्ड सीन

NULL

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, करण वाही और विवान भटेना की फिल्म हेट स्टोरी 4 9 मार्च को रिलीज हो रही हैं। फिल्म में बोल्ड सींस और एक्टर्स के बीच की गजब की केमेस्ट्री से फिल्म अभी से चर्चा में हैं।hate story 4सीबीएफसी से फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला गया हैं।बता दें ‘हेट स्टोरी 4’ में उर्वशी रौतेला के अलावा करण वाही, विवान भाटेना, इहाना ढिल्लों और गुलशन ग्रोवर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को टीसीरीज ने प्रोड्यूस किया है।

hate story 4निर्देशक विशाल पांड्या ने एक बयान में कहा, फिल्म स्पष्ट रूप से एक व्यस्क दर्शकों के लिए है। यह न सिर्फ एक इरॉटिक थ्रि‍लर फिल्म है बल्कि इसकी कहानी बदला लेने के विषय पर आधारित है।

 

hate story 4

उन्होंने कहा, फिल्म का विषय महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों और इससे उनमें किस तरह नफरत की भावना पैदा होती है, इस पर आधारित है। अगर सेंसर बोर्ड ने मेरी फिल्म फ्रेंचाइजी को ‘यू/ए’ प्रमाण पत्र दिया होता, तो जरूर मुझे चिंता होती।hate story 4

फिल्म में करन वाही और विवान भाटेना को एक ही लड़की से प्यार होता है। वहीं फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के कुछ दिनों बाद ही उर्वशी रौतेला को जान से मारने की धमकियां भी मिली।

hate story 4

‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में महाभारत के एक चरित्र द्रौपदी पर संवाद रखा गया है और इसी की वजह से उर्वशी रौतेला को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।hate story 4

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धमकियों में उर्वशी रौतेला को कहा जा रहा है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ में द्रौपदी का अपमान किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ के ट्रेलर में उर्वशी रौतेला कहती हुई नजर आ रही हैं कि द्रोपदी के तो 5 पांडव थे, यहां तो केवल 2 हैं। उर्वशी के इस डायलॉग से खफा लोग उर्वशी को तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। यह फिल्म ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म है।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − twelve =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।