बॉलीवुड के सुपरस्टार Shahid Kapoor की पत्नी मीरा राजपूत ने बुधवार की देर रात को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। बता दें कि शाहिद और मीरा की दो साल पहले हुई बेटी के बाद अब उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। इस कपल ने साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। और महज तीन साल के अंदर दो बच्चों को जन्म दिया है।
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत एक बार फिर बने मम्मी-पापा
मीरा को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मीरा के प्रेग्नेंट होने की खबर पहले से ही फैल चुकी थी। बता दें कि अस्पताल में दोनों परिवारों के लोगों का आना-जाना हो रहा है।
बुधवार की शाम को हॉस्पिटल में एडमिट हुईं मीरा राजपूत ने देर रात बेटे को जन्म दिया। उनकी मां बेला राजपूत को अस्पताल के बाहर भी देखा गया था। शाहिद कपूर की मां नीलिमा आजिम और उनके भाई ईशान खट्टर भी अस्पताल पहुचें
https://www.instagram.com/p/BnX4kZbhjo4/?utm_source=ig_embed
Shahid Kapoor या उनके परिवार ने न्यू बॉर्न बेबी की अभी तक भी कोई फोटो अपडेट नहीं की है। लेकिन वहीं बॉलीवुड सितारों का सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगना शुरू हो गया है। प्रिती जिंटा से लेकर आलिया भट्ट आदि सभी ने शाहिद-मीरा को दूसरे बच्चे के जन्म पर अपने सोशल अकाउंट के जारिए बधाई दी है।
Congratulations @shahidkapoor & Mira on the new addition to the family 😍 So Happy for both of you . Loads of love, happiness and diapers 🤩 always… Ting ! #babyboy #Happiness #Love
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 5, 2018
Oyyyèeee… Congratulations my bro @shahidkapoor and #MiraRajput for such amazing family planning!! #Misha's gonna love her baby brother.. Elder sisters are the best.. My love to your beautiful lil' family.. God bless.. Enjoy the riot!!!🤗😘
— ASHISH CHOWDHRY (@AshishChowdhry) September 5, 2018
बता दें की Shahid Kapoor इस बात की घोषणा पहले ही कर चुके थे कि बेबी के जन्म के बाद वो पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे, जिसकी तैयारी में वो काफी पहले से लगे भी हुए थे। अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग पूरी कर शाहिद उसके प्रमोशन के लिए मेहनत कर रहे थे ताकि अपनी पैटरनिटी लीव को अच्छे से एंजॉय कर सकें।
Shahid Kapoor ने कहा की…..
पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान Shahid Kapoor ने कहा, ‘हम अभी तक बच्चे का नाम सोच रहे हैं। जैसे ही बच्चे का नाम तय हो जाएगा हम जरूर बताएंगे। बिटिया मीशा के नामकरण के दौरान मैंने नाम रखा था।
लेकिन मुझे बाद में पता चला कि यह नाम सोशल मीडिया में लोगों ने मुझसे पहले ही रख दिया है। अब इस बार भी हम सोशल मीडिया में लोगों द्वारा रखे जा रहे नाम का इंतजार करेंगे, अगर कुछ अच्छा लगा तो देखेंगे। वही रख दंगे।’