टीवी इंडस्ट्री की इन अभिनेत्रिओं ने खूबसूरत दिखने के लिए करवाई प्लास्टिक सर्जरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी इंडस्ट्री की इन अभिनेत्रिओं ने खूबसूरत दिखने के लिए करवाई प्लास्टिक सर्जरी

बॉलीवुड और टीवी जगत में लोग सुदंर दिखने के लिए हर कोशिश को पूरा करने में जूटे रहते

बॉलीवुड और टीवी जगत में लोग सुदंर दिखने के लिए हर कोशिश को पूरा करने में जूटे रहते हैं। हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर मेकअप तक का सहारा लेते हैं। लेकिन हद तो तब पार हो जाती है जब वह इन सबे के बावजूद खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी तक का सहरा लेते है। लेकिन बहुत बार खूबसूरत दिखने के लिए के चक्कर में ये तरीके खुद पर ही भारी पड़ जाते हैं। तो चालिए आज हम आपको ऐसी ही सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सुदंर दिखने के चक्कर में गंवा दी अपनी खूबसूरती।

shutterstock 103774358

1.आशका गोराडिया

आशका एक टीवी अभिनेत्री है। यह एक बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थी लेकिन बावजूद इसके इन्होंने और सुदंर दिखने के लिए अपने लिप्स की सर्जरी करवाई थी। जिसके बाद ये खूबसूरत दिखने के बजाय एक दम अलग और बदसूरत दिखने लग गई थी।

c

2.मौनी रॉय

टीवी के मशहूर धारावाहिक ‘नागिन’ से अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय आज टीवी की जानी– मानी हस्तियों में से एक है। आपको बता दें कि अपनी इस बोल्ड लुक के लिए मौनी ने भी प्लास्टिक सर्जरी करवायी है। अब मौनी का लुक पहले से काफी अलग और खूबसूरत है।

maxresdefault 4

3.पारुल चौहान

साल 2007 में प्रसारित टीवी सीरियल ‘सपना बाबुल की बिदाई’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली पारुल चौहान पहले काफी बदसूरत दिखती थी। लेकिन प्लास्टिक सर्जरी के बाद का लुक देखकर आप भी इनके दीवाने हो जायेंगे।

parul 759

4.नौशीन अली सरदार

नौशीन ने टीवी सीरियल कुसुम में अहम किरदार निभाया था अब ये नए शो अल्लादीन से टीवी पर वापसी करने वाली हैं। लेकिन हाल ही में इन्हें अपनी लुक्स की वजह से ट्रोल होना पड़ा है।

cxc 768x580 1

5.शशांक व्यास

कलर्स टीवी के मशहूर शो बालिका वधु में जगिया के रोल में दिखाई देने वाले यह टीवी एक्टर पहले बिल्कुल पतले थे लेकिन बाद में इन्होंने अपनी बॉडी बनायीं थी जिसके बाद इनका चेहरा पहले की तरह क्यूट नही रहा है। और शशांक को अपने ट्रांसफॉर्मेशन के ट्रोल होना पड़ा।

t

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।