बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी तक कई सारे ऐसे कलाकार रहे हैं जिनकी भाई-बहन वाली जोड़ी काफी ज्यादा हिट हुई,मगर इनके रिश्ते की असलियत तो यह थी कि इन्होंने रियल लाइफ में एक-दूसरे से शादी रचा डाली। वहीं इस लिस्ट में कुछ स्टार्स तो ऐसे भी शामिल रहे हैं,जिन्होंने अपने ऑनस्क्रीन पैरेंट्स तक को डेट किया है। तो दूसरी ओर कुछ ने अपने ऑनस्क्रीन मां से शादी कर ली और इसमें से कुछ का तो ऑनस्क्रीन सास के साथ भी नाम जुड़ा है। तो चालिए जानते हैं इस में किस-किस के नाम शामिल हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला और स्मिता बंसल
बिग बॉस 13 का विजेता रहा सिद्धार्थ शुक्ला भी अपनी ऑनस्क्रीन सास स्मिता बंसल के प्यार में पड़ चुके हैं। एक्टर ने उन्हें कुछ समय डेट किया। इन दोनों स्टार्स ने टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल बालिका वधू में सास और दामाद का रोल अदा किया।
राम कपूर और ईशा ग्रोवर
टीवी का मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हो के स्टार्स राम कपूर और ईशा ग्रोवर भले ही शो में बाप बेटी के किरदार निभाते हुए नजर आए हों,लेकिन रियल लाइफ में इन दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी,मगर जब दोनों की एक-दूसरे को डेट करने का खुलासा हुआ तो इस कपल ने इन बातों को गलत बताया।
सुनील दत्त और नर्गिस
बात अगर बॉलीवुड की करी जाए तो सुपरहिट फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त और नर्गिस वैसे तो मां-बेटे बने थे,परन्तु रियल लाइफ में यह एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे।
अंकित गेरा और मोनिका सिंह
अभिनेता अंकित गेरा भी अपनी ऑनस्क्रीन मां मोनिका सिंह को डेट कर चुके हैं। इस कपल ने मन की आवाज प्रतिज्ञा में बेटे और मां का किरदार निभाया था।
आलोक नाथ और नीना गुप्ता
टीवी शो बुनियाद में आलोक नाथ की बहू के किरदार में नजर आई नीना गुप्ता पर्दे की इश ससुर बहू की जोड़ी के रिलेशनशिप की खबरें खूब चर्चा का विषय बनी रही। उम्र का बड़ा फासला होने के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया।
अपर्णा कुमार और हर्षद अरोड़ा
सीरियल मायावी मलंग में अपर्णा कुमार और अभिनेता हर्षद अरोड़ा की मां बनी थीं। रियल लाइफ में दोनों के डेट करने की खबरें खूब छाई रही।