कुछ ऐसे स्टार्स जिनका अपने ऑनस्क्रीन पैरेंट्स पर आया दिल,किसी ने 'सास’ को किया डेट तो कोई मां से कर बैठा शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुछ ऐसे स्टार्स जिनका अपने ऑनस्क्रीन पैरेंट्स पर आया दिल,किसी ने ‘सास’ को किया डेट तो कोई मां से कर बैठा शादी

बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी तक कई सारे ऐसे कलाकार रहे हैं जिनकी भाई-बहन वाली जोड़ी काफी ज्यादा

बॉलीवुड जगत से लेकर टीवी तक कई सारे ऐसे कलाकार रहे हैं जिनकी भाई-बहन वाली जोड़ी काफी ज्यादा हिट हुई,मगर इनके रिश्ते की असलियत तो यह थी कि इन्होंने रियल लाइफ में एक-दूसरे से शादी रचा डाली। वहीं इस लिस्ट में कुछ स्टार्स तो ऐसे भी शामिल रहे हैं,जिन्होंने अपने ऑनस्क्रीन पैरेंट्स तक को डेट किया है। तो दूसरी ओर कुछ ने अपने ऑनस्क्रीन मां से शादी कर ली और इसमें से कुछ का तो ऑनस्क्रीन सास के साथ भी नाम जुड़ा है। तो चालिए जानते हैं इस में किस-किस के नाम शामिल हैं। 
1598960569 untitled 9
सिद्धार्थ शुक्ला और  स्मिता बंसल


1598960134 13

बिग बॉस 13 का विजेता रहा सिद्धार्थ शुक्ला भी अपनी ऑनस्क्रीन सास स्मिता बंसल के प्यार में पड़ चुके हैं। एक्टर ने उन्हें कुछ समय डेट किया। इन दोनों स्टार्स ने टीवी के सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल बालिका वधू में सास और दामाद का रोल अदा किया।
राम कपूर और ईशा ग्रोवर

1598960197 16

टीवी का मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हो के स्टार्स राम कपूर और ईशा ग्रोवर भले ही शो में बाप बेटी के किरदार निभाते हुए नजर आए हों,लेकिन रियल लाइफ में इन दोनों के अफेयर की खूब चर्चा हुई थी,मगर जब दोनों की एक-दूसरे को डेट करने का खुलासा हुआ तो इस कपल ने इन बातों को गलत बताया। 
सुनील दत्त और नर्गिस 

1598960296 17

बात अगर बॉलीवुड की करी जाए तो सुपरहिट फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त और नर्गिस वैसे तो मां-बेटे बने थे,परन्तु रियल लाइफ में यह एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे। 
अंकित गेरा और मोनिका सिंह 

1598960335 untitled 11

अभिनेता अंकित गेरा भी अपनी ऑनस्क्रीन मां मोनिका सिंह को डेट कर चुके हैं। इस कपल ने मन की आवाज प्रतिज्ञा में बेटे और  मां का किरदार निभाया था।
आलोक नाथ और नीना गुप्ता

1598960408 untitled 7

टीवी शो बुनियाद में आलोक नाथ की बहू के किरदार में नजर आई नीना गुप्ता पर्दे की इश ससुर बहू की जोड़ी के रिलेशनशिप की खबरें खूब चर्चा का विषय बनी रही। उम्र का बड़ा फासला होने के बाद भी दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया। 
अपर्णा कुमार और हर्षद अरोड़ा

1598960452 untitled 8

सीरियल मायावी मलंग में अपर्णा कुमार और अभिनेता हर्षद अरोड़ा की मां बनी थीं। रियल लाइफ में दोनों के डेट करने की खबरें खूब छाई रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।