Celebs Wedding Lehenga: साल 2024 में दुल्हन बनी इन एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लहंगों पर आया फैंस का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebs Wedding Lehenga: साल 2024 में दुल्हन बनी इन एक्ट्रेसेस के ट्रेंडी लहंगों पर आया फैंस का दिल

468626913184689025330436182639204236334199658n

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने एक्टर सिद्धार्थ संग सात फेरे लिए, अदिति का वेडिंग लुक खूब चर्चाओं में रहा, दरअसल, अदिति ने अपने खास दिन पर बेहद हटकर लहंगा पहना था

468481239184689025540436187516770583991609471n

जहां कई लड़कियां अपनी शादी पर हैवी और भरा हुआ लहंगा पहनती हैं लेकिन अदिति ने इसे बिल्कुल सिंपल रखा, एक्ट्रेस ने सुर्ख लाल रंग का सिल्क लहंगा पहना था, जिसमें सिर्फ बॉर्डर पर हैवी काम था

468625840184689025720436182227950244724844404n

ब्लाउज बिल्कुल प्लेन और फुल स्लीव का था. इसके साथ उन्होंने ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी करके अपने लुक को कंप्लीट किया, उनके इस सिंपल और एलिगेंट लुक को खूब पसंद किया गया

4297792533414052748845051838204822304780731n

रकुलप्रीत सिंह भी इसी साल दुल्हन बनी हैं. उन्होंने एक्टर जैगी भगनानी संग सात फेरे लिए, रकुल ने अपनी शादी पर पेस्टल कलर के आउटफिट को चुना

429125790 397574946187361 8355145409921179972 n

एक्ट्रेस के ब्राइडल लहंगे को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था, जो बेहद खूबसूरत था

429170416 8049905551691369 8700103733738798139 n

उनके लहंगे पर हाथ की कढ़ाई की गई थी. उनके पूरे लहंगे को फूलों के साथ बड़े शानदार तरीके से सजाया गया था. रकुल प्रीत का ओवरऑल लहंगा काफी हैवी था.

43191881113919203648056917583962554612115417n

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने भी इसी साल 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग शादी रचाई थी, उनका ब्राइडल लुक खूब चर्चाओं में रहा था

4319188104033757889445712127100476198671839n

सुरभि का लहंगा अब तक का सबसे यूनिक डिजाइन में से एक था. एक्ट्रेस के लहंगे को डिजाइनर जिगर और निकिता ने डिजाइन किया था, जिसे बनाने में लगभग 70 दिन लगे थे

4316046614143246677572665465437365573700233n

लहंगे में बहुत ही बारीकी के साथ काम किया गया था. उनके लहंगे में जरदोजी, फ्रेंच नॉट फ्लोरल मोटिफ्स और सेक्विन का काम था. साथ ही एक्ट्रेस का ब्लाउज भी काफी हटकर था, जिसे स्वीटहार्ट नेकलाइन और फुल स्लीव्स का बनाया गया था

111921268

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक रही है, राधिका के हर एक लुक पर सबकी निगाहें ठहर सी गईं

450479115184543436440109012053118561512657490n17208039262891720803941382

राधिका ने अपने खास दिन पर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया लहंगा पहना था, उनके लहंगे को अबू-संदीप ने गुजराती पोशाक ‘पानेतर’ की तरह ही बनाया था

radhika merchants wedding lehenga was designed by abu jani sandeep khosla 124811787

इसमें सफेद और लाल रंग का इस्तेमाल किया जाता है, राधिका के लहंगे में आइवरी जरदोजी का कट वर्क किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।