Celebs Stunning Looks: डीपनेक ब्लाउज में अवनीत कौर ने बढ़ाया पारा, रेड साड़ी में छाईं श्वेता तिवारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebs Stunning Looks: डीपनेक ब्लाउज में अवनीत कौर ने बढ़ाया पारा, रेड साड़ी में छाईं श्वेता तिवारी

468260856184824001660249734002617082691708868n

रेड कलर की साड़ी पहन अवनीत कौर अपना देसी लुक फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. साड़ी को उन्होंने हैवी वर्क वाले डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है.

468242086184825233640249737771652216550963436n

गले में नेकलेस, कानों में ईयररिंग्स और स्लिक बन हेयरस्टाइल में एक्ट्रेस बला की हसीन दिख रही हैं.

46800402939942941907984928104407136529730904n

मरून कलर की साड़ी में कृति सेनन भी काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इसे उन्होंने मैचिंग कॉलर ब्लाउज के साथ पहना है जो काफी यूनिक लग रहा है.

46794531797671147761953511551444388269133n

स्लिक बन हेयरस्टाइल और कानों में गोल्डन रिंग्स के साथ कृति ने अपने लुक को पूरा किया है.

46802486414806347459565388139105523378688576n

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी भी रेड कलर की साड़ी में अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं. हैवी ब्लाउज के साथ इंबॉयडर्ड साड़ी उन्हें फुल देसी लुक दे रहा था.

4680069294747180184351708357018637632939223n

अपने लुक को श्वेता ने मैचिंग ईयररिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपने बाल खुले रखे.

467762986184746453460632726628363062903913171n

रकुल प्रीत सिंह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लैक कलर की नेट फ्रॉक में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग दिख रही हैं.

467552218184746453550632722219442081620377306n

रकुल प्रीत ने अपने लुक को इस दौरान काफी सिंपल रखा. मैचिंग ईयररिंग्स उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.

467539835184746453280632728671149395677023445n

तस्वीरों के साथ रकुल प्रीत सिंह ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या करूं और कोई कलर पसंद नहीं आता.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।