आपके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स स्कूल के दिनों में दिखते थे ऐसे , देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आपके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स स्कूल के दिनों में दिखते थे ऐसे , देखें तस्वीरें

बॉलीवुड के कुछ फैंस को हमेशा चाह रहती है कि उनक पसंदीदा स्टार्स का शुरूआती लाइफस्टाइल,स्कूल और भी

बॉलीवुड के कुछ फैंस को हमेशा चाह रहती है कि उनक पसंदीदा स्टार्स का शुरूआती लाइफस्टाइल,स्कूल और भी कई सारी बचपन से जुड़ी यादों को जाने। इसके लिए वह उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो भी करते हैं। ऐसे में वह उनके हर चीज से वाकिफ होने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं।  तो क्या आप जानना चाहेंगे कि आपके पसंदीदा स्टार्स स्कूल के दिनों में कैसे लगते थे ? तो आइए देखते हैं कुछ ऐसे ही मशहूर बॉलीवुड स्‍टार की तस्‍वीरें जिसे देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे। लेकिन एक बात तो तय है कि आप उन्‍हे इतनी आसानी से पहचान नहीं पाएंगे।

bollywood

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी इंडियाना यूनिवर्सिटी ब्लूमिंगटन से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की है रणवीर सिंह को हमेशा से ही अभिनय करने का बड़ा ही शौक था अगर आप इनके स्कूल के जमाने की तस्वीरें देखेंगे तो यह बहुत ही शरारती दिखते हैं यह स्कूल लाइफ में काफी शरारती हुआ करते थे।

hgh bollywood logo 1

1.सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने अपनी पढ़ाई बांद्रा के सेंट स्टेनिस्लॉस से की पूरी की है। सलमान खान जितने हैंडसम आज लगते है उतने ही वो अपने स्कूल के दिनों में भी नजर आते थे।

Screenshot 1 6

 

2.जेनेलिया डिसुजा

जेनेलिया डिसूजा ने अपनी पढ़ाई बांद्रा के अपोस्टोलिक कारमेल के हाई स्कूल से की और बाद में उन्होंने मैनेजमेंट शिक्षा में उपाधि लेने के लिए सेंट ऐंड्रूज कॉलेज में दाखिला ले लिया। जेनेलिया को पढ़ाई के साथ खेल में भी काफी रुचि थी।

Genelia D’Souza

3.ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद और आंध्र प्रदेश में हुई इसके बाद वह अपने माता-पिता के साथ मुंबई आ गईं। स्कूल की आगे की पढ़ाई उन्होंने सांता क्रूज के आर्य विद्या मंदिर से की और अपनी कॉलेज की शिक्षा उन्होंने डी जी रुपारेल कॉलेज से पूरी की।

Aishwarya Rai school pics 1

4.शाहरुख खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज और बेहतरीन अभिनेता शाहरुख खान के बारे में तो आप जानते ही होंगे यह बॉलीवुड के किंग कहे जाते हैं इतनी उम्र होने के बावजूद भी लाखों लड़कियां इनकी दीवानी है अगर हम इनके चाहने वालों की बात करें तो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इनके चाहने वालों की संख्या बहुत है अगर आप इनके बचपन की तस्वीरें देखेंगे तो आपके लिए पहचानना मुश्किल हो जाएगा।

sharukh 04 09 2018

5.रणबीर कपूर

देखकर तो आप पहचान ही गए होंगे कि यह कौन है ? जी हा आप सही समझ रहे है ये है रणबीर कपूर आज ही नहीं बल्कि स्कूल टाइम से ही चोकलेटी बॉय रहे है।

820984251

6.उर्वशी रौतेला

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों में से एक उर्वशी रौतेला जो अपने स्कूल के दिनों में एक शर्मीली लड़की लगती थी।

Screenshot 2 3

7.मीरा राजपूत

मीरा राजपूत की जो की शाहिद कपूर की वाइफ हैं। मीरा की यह फोटो स्कूल के दिनों की है । मीरा बचपन से ही बेहद क्यूट दिखती थी।

Screenshot 3 2

8.रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने अपनी इंडियाना यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंगटन से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की। रणवीर को हमेशा से अभिनय का शौक था। उनकी स्कूल की तस्वीर को उठा कर देखा जाए तो तब भी एक शरारती बच्चे ही दिखते थे।

199479604

9.अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा सबसे सफल एक्टर है अनुष्का शर्मा स्कूल के दिनों में काफी इनोसेंट नजर आती थी इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बड़े सितारों के साथ काम किया है उन्होंने काफी लोकप्रियता भी हासिल की है।Screenshot 2 2

10.परिणीति चोपड़ा

स्कूल में एक खेल के दौरान अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की एक मासूम तस्वीर ली गई। बचपन में अपने अभिनय के दौरान परिणीति चोपड़ा भावुक होती नजर आयी ।

199360712

11. प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की बेहद हॉट एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है जो की आज बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आती है। ये उनके स्कूल टाइम की फ़ोटोज़ है प्रियंका समय क साथ और भी सुन्दर होती जा रही है स्कूल टाइम में उन्होंने कई क्विज भी जीते थे ।

772986844

12.अमीषा पटेल

अभिनेत्री अमीषा पटेल की बचपन की तस्वीर देखें अपने शुरुआती स्कूल के दिनों में क्लिक की गई।

Screenshot 1 7

 

13.सुशांत सिंह

ये है सुशांत सिंह क स्कूल टाइम की फ़ोटोज़ है

17217311

14.दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड दीवा दीपिका पादुकोण की हाईस्कूल फोटो देखें जो वायरल हो गई है। दीपिका बैंगलोर में सोफिया हाई स्कूल के छात्र थे।Screenshot 2 4

15.सोनाक्षी सिन्हा

यह है सोनाक्षी सिन्हा की ग्रुप फोटो जिसे देखकर शायद आप नहीं मानेगे कि यह सोनाक्षी सिन्हा हैं। हलाकि बचपन में भी सोनाक्षी हेल्दी थीं पर सलमान ने उन्हें फिट करने में उनकी मदद की फिर ‘दबंग’ से बॉलिवुड में एंट्री दिलाई। इस फोटो में वह सोनम कपूर की बहन रिया कपूर के साथ नज़र आ रही है ये दोनों एक ही स्कूल में थी।

945783989

16.शिल्पा शेट्टी

लड़कियों के बीच में खड़ी हुई है शिल्पा शेट्टी , जिनके जेसी फिटनेस अभी किसी की नहीं है उन्होंने हमेशा से खुद को मेन्टेन करके रखा है |एक्टिंग के साथ साथ शिल्पा आज एक सफल बिजनेसवूमन भी हैं।

864769640

17.अपनी स्कूल ड्रेस में अभिनेत्री मावरा होकेन की तस्वीर ।

Screenshot 3 3

18.आमिर खान

आमिर खान की एक स्पष्ट तस्वीर युवा इमरान खान को अपने स्कूल के लिए तैयार होने में मदद करते हुए ।

Screenshot 1 8

19.अखिल कपूर

स्कूल ड्रेस में ‘देसी कटटे’ स्टार अखिल कपूर की फोटो ।

Screenshot 2 5

20.आसीन

ये है आसीन जिनकी एक्टिंग और प्यारी अदाओं पर सभी फ़िदा है ।

223049803

21.सुजान मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री सुजान मुखर्जी की बचपन की तस्वीर ।

Screenshot 3 4

22.रितविक धंजानी

टीवी एक्टर रितविक धंजानी के स्कूल में अपने दोस्तों के साथ फोटो ।

Screenshot 4 2

23. सिद्धार्थ मल्होत्रा

अपने भाई के साथ बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की फोटो ।

Screenshot 5 2

24.सानिया मिर्जा

अपने स्कूल वार्षिक समारोह में टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की तस्वीर । इस प्रोग्राम में अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य अतिथि थे। Screenshot 6

25.सुजान मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री सुजान मुखर्जी की बचपन की तस्वीर।

Screenshot 7

26. अनुष्का शेट्टी

साउथ की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की बचपन की स्कूल डे्रस में फोटो।

Screenshot 8

27.अक्षय कुमार

अक्षय कुमार की बचपन की स्कूल के दिनों की फोटो।

Screenshot 9

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।