अवॉर्ड शो में सेलेब्स ने किया ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप, पीछे खड़े कार्तिक आर्यन ने खुलेआम किया इग्नोर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अवॉर्ड शो में सेलेब्स ने किया ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप, पीछे खड़े कार्तिक आर्यन ने खुलेआम किया इग्नोर

‘जुग जुग जियो’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का गाना ‘नाच पंजाबन’ का हुक

बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म के स्टार्स वरुण धवण और कियारा आडवाणी फिल्म का काफी जोर शोर से प्रमोशन करने में जुटे हुए है। तो वहीं इस फिल्म का गाना ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप काफी फेमस हो गया है। ‘जुग जुग जियो’ के एक्टर्स इस गाने के हुक स्टेप के ज़रिए सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रमोशन करवाते नज़र आते है। इसी बीच हाल ही में हुए एक अवॉर्ड शो के स्टेज पर करण जौहर ने वहां मौजूद लोगों से यही स्टेप करवाया है। लेकिन पीछे खड़े एक्टर कार्तिक आर्यन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया।
1655615109 280445899 2819637028342314 8342167816709882949 n
आपको बता दें, हाल ही में पिंकविला स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड शो गरुवार को मुबंई में आयोजित किया गया है। इस शो की कईं फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुकीं हैं। बता दें इस इवेंट में कईं ऐसे नजारे देखने को मिले है जिसके सोशल मीडिया पर काफी चर्चे हो रहें हैं। इस वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि इस शो के स्टेज पर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की स्टार कास्ट के साथ कईं और सेलेब्स भी नज़र आ रहें हैं। जैसे ही ‘नाच पंजाबन’ गाना बजता है तो करण जौहर भी स्टेज पर आते दिखाई दे रहें है। इसी बीच सभी इस गाने का हुक स्टेप करने लगते है।
1655615239 284935836 435163941282082 4569897941857630464 n
वहीं सबके साथ पीछे कार्तिक आर्यन भी दिखाई दे रहें हैं। और कार्तिक के आगे कईं सेलेब्स डांस कर रहें हैं। इस वीडियों में उन्हें देखकर यही समझ आ रहा है कि वो डांस नहीं कर रहें हैं। जिसके बाद इस वीडियो को देखकर कईं लोग कॉमेंट्स कर कह रहें हैं कि कार्तिक को फर्क नहीं पड़ रहा और न वो डांस कर रहें हैं।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो के सामने आने के बाद लोग इसमें कार्तिक की तारीफें करते दिखाई दें रहें है। एक यूज़र ने लिखा है, “कार्तिक को फर्क नहीं पड़ रहा और वो डांस भी नहीं कर रहें हैं।” दूसरे यूज़र ने लिखा है, “कार्तिक बिना धर्मा सपोर्ट के सफल हो रहे हैं क्योंकि दर्शक उनके साथ हैं।” तो वहीं एक यूज़र ने ये लिखा, “कार्तिक ने गाने पर डांस भी नहीं किया।” तो किसी ने लिखा, “कार्तिक को मानना पड़ेगा स्टेज पर सब डांस कर रहे हैं, कार्तिक- मैं झुकेगा नहीं करण के सामने।” इस तरह के कॉमेंट कर कार्तिक के फैंस उन्हें पसंद कर रहें हैं।
वेल आपको कैसा लगा कार्तिक आर्यन का ये अंदाज़, हमें कॉमेंट बॉक्स में जरुर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।