गर्मियों में फ्लोरल ड्रेस पहनने के सेलिब्रिटी स्टाइल टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गर्मियों में फ्लोरल ड्रेस पहनने के सेलिब्रिटी स्टाइल टिप्स

फ्लोरल ड्रेस के साथ गर्मियों में सेलिब्रिटी लुक

floral outfits katrina kaif

गर्मियों का मौसम आते ही हर किसी की अलमारी में हल्के और रंग-बिरंगे कपड़ों की तलाश शुरू हो जाती है।

title 43 62e7a4c7ad90b

ऐसे में फ्लोरल ड्रेस एक परफेक्ट चॉइस होती है जो न सिर्फ कंफर्ट देती है बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देती है।

alia bhatt 9 2

अगर आप चाहती हैं कि आपका समर लुक भी किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम न हो, तो इन एक्ट्रेसेज़ के स्टाइल से इंस्पिरेशन लें और गर्मियों में फ्लोरल ड्रेस को अपने फैशन का हिस्सा बनाएं।

1

अगर आपको रंगों से प्यार है तो कृति सेनन की यह ब्राइट और कलरफुल फ्लोरल ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। ये ड्रेस न सिर्फ ट्रेंडी है बल्कि आपको भीड़ से अलग लुक देती है।

इसे सिंपल एक्सेसरीज़ और न्यूड मेकअप के साथ पहनें और गर्मियों में खिल उठें।

image 8720480

अगर आप थोड़ा बोल्ड और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो श्वेता तिवारी की तरह थाई-हाई स्लिट फ्लोरल ड्रेस ट्राय करें। इसे मैचिंग हील्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ स्टाइल करें। ये लुक आपको कॉन्फिडेंट और एलिगेंट दोनों बनाएगा।

400944 disha 1

दिशा पटानी की तरह अगर आप एक प्यारा और क्यूट लुक चाहती हैं तो उनकी फ्लोरल ड्रेस इंस्पिरेशन लें।

disha 7 1680073367

हल्के रंगों और सॉफ्ट फैब्रिक में बनी ये ड्रेस गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। आप इसे कैजुअल आउटिंग या फ्रेंड्स के साथ डे आउट पर पहन सकती हैं।

आलिया भट्ट का स्टाइल हमेशा ट्रेंडी और कंफर्टेबल होता है। गर्मियों में आप उनकी तरह प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

Janhvi Kapoor In A Red And White Floral Dress

तो इस गर्मी अपने वार्डरोब में फ्लोरल ड्रेस को जरूर शामिल करें और सेलिब्रिटी स्टाइल में हर दिन को बनाएं खास!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 19 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।