Celebrity Style Party Wear Looks: परफेक्ट पार्टी रेडी दिखने के लिए काम आएंगे अनन्या पांडे के सीक्वेन ड्रेस लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebrity Style Party Wear Looks: परफेक्ट पार्टी रेडी दिखने के लिए काम आएंगे अनन्या पांडे के सीक्वेन ड्रेस लुक्स

4587724929266130261503291491477106940016217n

एक बार फिर से बदलते फैशन ट्रेंड में डबल स्टाइल वाले साड़ी पल्लू को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है

45861346137141967421269104877036555986937875n

इसके लिए एक तरफ साड़ी का पल्लू और दूसरी तरफ मैचिंग या कलर कंट्रास्ट में जाने वाले फैंसी दुपट्टे को स्टाइल कर सकते हैं

4587720685243722434134826250992831783933129n

इस लुक में गोल्डन के साथ में मैरून या ग्रीन कलर का दुपट्टा भी स्टाइल किया जा सकता है, तरुण ताहिलियानी ने इस साड़ी को तैयार किया है

44968467812034890377312664180826420897298817n

परफेक्ट कॉकटेल लुक के लिए इस तरह का सीक्वेन साड़ी लुक बेस्ट साबित हो सकता है

449862744460483556705224900089119485803806n

इस तरह की स्टाइलिश साड़ी के साथ में आप साटन के प्लेन ब्लाउज को भी पहन सकती हैं

44987524510111841405979428001588205170730003n

देखने में यह लुक काफी हॉट और मॉडर्न नजर आएगा, लेकिन वहीं स्टाइलिंग को मिनिमल ही रखें ताकि आप फैशन स्टेटमेंट देती हुई नजर आए

46078732010609926320530715805524517246824014n

आजकल साड़ी से बने गाउन या इनकी साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप करने के तरीके आजकल काफी चलन में है

46083851812075390839148751767110674801022285n

इसमें आपको काफी तरह की चीजें मिल जाएंगी, जो आपके लुक को इंडो-वेस्टर्न टच देने का काम कर सकती हैं

459779078322059010996154734841758011583370n

आप चाहें तो साड़ी को गाउन में पहन सकते हैं और चाहें तो इसे टेलर की मदद लेकर कुछ नए स्टाइल का भी बनवा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।