एक बार फिर से बदलते फैशन ट्रेंड में डबल स्टाइल वाले साड़ी पल्लू को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है
इसके लिए एक तरफ साड़ी का पल्लू और दूसरी तरफ मैचिंग या कलर कंट्रास्ट में जाने वाले फैंसी दुपट्टे को स्टाइल कर सकते हैं
इस लुक में गोल्डन के साथ में मैरून या ग्रीन कलर का दुपट्टा भी स्टाइल किया जा सकता है, तरुण ताहिलियानी ने इस साड़ी को तैयार किया है
परफेक्ट कॉकटेल लुक के लिए इस तरह का सीक्वेन साड़ी लुक बेस्ट साबित हो सकता है
इस तरह की स्टाइलिश साड़ी के साथ में आप साटन के प्लेन ब्लाउज को भी पहन सकती हैं
देखने में यह लुक काफी हॉट और मॉडर्न नजर आएगा, लेकिन वहीं स्टाइलिंग को मिनिमल ही रखें ताकि आप फैशन स्टेटमेंट देती हुई नजर आए
आजकल साड़ी से बने गाउन या इनकी साड़ी को गाउन स्टाइल में ड्रेप करने के तरीके आजकल काफी चलन में है
इसमें आपको काफी तरह की चीजें मिल जाएंगी, जो आपके लुक को इंडो-वेस्टर्न टच देने का काम कर सकती हैं
आप चाहें तो साड़ी को गाउन में पहन सकते हैं और चाहें तो इसे टेलर की मदद लेकर कुछ नए स्टाइल का भी बनवा सकते हैं