Celebrity Saree 2024 : बॉलीवुड दीवास ने टाई-डाई साड़ी में दिखाईं अदाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebrity Saree 2024 : बॉलीवुड दीवास ने टाई-डाई साड़ी में दिखाईं अदाएं

gfdgtgdsf

अगर आप भी टाई-डाई साड़ी पहनना चाहती है लेकिन अपने पूरे लुक को बिलकुल बॉलीवुड का तड़का देना चाहती है तो आप इस स्टोरी से इंस्पिरेशन ले सकती है।

fgrtrtrerwerewer

आज इस स्टोरी के जरिए हम आपके साथ बॉलीवुड अभिनेत्रियों की टाई-डाई साड़ी दिखाएंगे। जिससे आप भी आइडियाज ले सकती है और बेहद खूबसूरत लग सकती है।

sanjanasanghi9616103787372484359371398021076357989183

मूवी “दिल बेचारा” से सबके दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री संजना सांघी काफी सुर्खियों में रहती है।

sanjanasanghi9616103787372484359371263707902357989183

संजना सांघी का यह टाई-डाई एथनिक वियर लुक से इंस्पिरेशन ले कर आप किसी भी खास फंक्शन या पार्टी पर कैरी कर सकते है।

sanjanasanghi9616103787372484359371255257850357989183

इस ब्यूटीफुल लुक में संजना ने मेटैलिक रोजगोल्ड साड़ी पहनी है जिस पर ऑक्सब्लड टाई-डाई प्रिंटेड है जो बेहद सुन्दर है।

sanjanasanghi9616103787372484359371288812822357989183

साथ ही उनके इस लुक को पिंक स्लीवलेस प्लंजिंग नेकलाइन वाला मिरर ब्लाउज ने परफेक्ट बनाया है।

kiaraaliaadvani16030845912423171637971802463368908448

कियारा आडवाणी की यह टाई डाई साड़ी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है। कियारा की लैवेंडर कलर की सेक्विन साड़ी बहुत सुन्दर है साथ ही इसमें पिंक कलर का टाई-डाई प्रिंट है।

dianapenty15794996492225326806112911362294520248

डायना पेंटी के टाई-डाई साड़ी लुक पर नजर डाली जाए तो अभिनेत्री इस लुक बेहद खूबसूरत और अट्रैक्टिव लग रही है।

shrutzhaasan15737383262176997324948372402490297128

टाई-डाई साड़ी लुक की बात की जाए तो श्रुति हसन ने भी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए यह पिंक एंड वाइट कलर की साड़ी कैरी की है।

dishaparmar15981161442381493289952799767304916107

दिशा परमार की यह टाई-डाई साड़ी की फोटो भी काफी वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।