Celebrity MasterChef Winner: आलीशान घर...लग्जरी गाड़ी, बेहद लग्जरी लाइफ के मालिक हैं गौरव खन्ना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebrity MasterChef Winner: आलीशान घर…लग्जरी गाड़ी, बेहद लग्जरी लाइफ के मालिक हैं गौरव खन्ना

476506144184856717200015222037295631399384618n

‘अनुपमा’ के बाद ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में धमाल मचाने वाले गौरव खन्ना बेहद लग्जरी लाइफ के मालिक हैं

47548284618483814420001522486037321063897647n

गौरव खन्ना टीवी के एक पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई सीरियल में काम किया, लेकिन उनको असली फेम ‘अनुपमा’ से मिला, जिसमें उन्होंने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था

3336991997381869979566993508374571995172967n

वहीं कई साल इस शो में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद गौरव ने शो को अलविदा कह दिया, इन दिनों वो कुकिंग रिएलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं

469451089184740226900015223970185861253237850n

इस शो में उनकी डिशेज जजेस खासा पसंद भी करते हैं, वहीं अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि गौरव ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम कर लिया है

469115362184740264970015223263922702976060566n

इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियली कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है

473129444184818093940015223243456874288097363n

गौरव खन्ना रियल लाइफ में एक लग्जरी लाइफ के मालिक हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर कुकिंग शो के लिए हर हफ़्ते करीब 2.5 लाख रुपए की फीस लेते हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 79 करोड़ रुपये के आस-पास है

471189072184769378500015227302646177825646792n

गौरव खन्ना का मुंबई में एक आलीशान घर भी है, जिसमें वो अपनी वाइफ और फैमिली के साथ ठाठ से रहते हैं

3072969636204166930060623544854077747688054n

बात करें गौरव की गाड़ियों की तो एक्टर के पास एक ऑडी ए6 कार है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है, इसके अलावा उनके पास 1.90 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी है

482890036183165595092023111204426947053652223nRasha Thadani Sizzling Look: ब्लैक ट्यूब टॉप संग छोटी सी स्कर्ट पहन राशा थडानी ने दिए कातिलाना पोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।