अदिति राव हैदरी ने सिल्क और ऑर्गेंजा फैब्रिक के कलीघेर वाले अनारकली सूट को स्टाइल किया है
जिसमें राजस्थानी पैटर्न के साथ फ्लावर एंब्रॉयडरी क्रिएट की गई है
इसे बनाने के लिए कई तरह के रंगों का इस्तेमाल किया गया है
ग्लोइंग मेकअप के साथ अदिति ने अपने बालों को कर्ल करके ओपन रखा है
बड़े झुमकों के साथ माथे पर बिंदी उनकी खूबसूरती बढ़ा रही हैं
इस फोटो में अदिती ने सिल्क फैब्रिक से बना ग्रीन शरारा सूट स्टाइल किया है
जिसमें फ्लोरल और मोर के डिजाइन को क्रिएट किया है
आउटफिट में जरदोजी वर्क की डिटेलिंग है
साइड पार्टिंग ब्रेड हेयर स्टाइल के साथ अदिति ने कानों में बड़े झुमके पहने हुए है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं
एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर की ऑर्गेंजा साड़ी कैरी की हुई है जिसको उन्होंने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया हुआ है
अदिति ने इस साड़ी के साथ मैचिंग झुमके और ग्रीन और गोल्डन कलर का कुंदन ज्वैलरी सेट पहना हुआ है
लुक को पूरा करने के लिए अदिति ने अपने बालों का स्लीक बन बनाया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं
आइवरी ऑर्गेंजा साड़ी में अदिती राव हैदरी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं
उन्होंने इस साड़ी के साथ वी नेकलाइन वाली फुल स्लीव्स मैचिंग ब्लाउज़ और हीरे – पन्ने की ज्वैलरी को कैरी किया है
साथ ही उन्होंने रेड लिपस्टिक क्लीन हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को पूरा किया है
इस फोटो में अदिति ने व्हाइट कलर की फ्लावर प्रिंटेड अनारकली सूट पहना है जिसमें वह बेहद हसीं लग रही हैं
स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने कानों में बड़े झुमके पहने हुए है जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहे हैं
खुले लहराते बालों के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है