बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक आलिया भट्ट इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं
आलिया ने इस लुक में ओल्ड ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी को सुपर ट्रेंडी हॉट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है
जो इस लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, अगर आप भी अपनी पुरानी सिल्क साड़ी को स्टाइलिश तरीके से रियूज करना चाहती हैं
तो आलिया की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज और कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं
सिल्क साड़ी के साथ आलिया ने बालों को स्लीक हेयर बन और गजरे के साथ सिक्योर कर मेकअप के लिए न्यूड सटल बेस, हैवी मस्कारा और न्यूड पिंक लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है
एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो हर ट्रेडिशनल लुक को बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश तरीके से कैरी करती नजर आती हैं
कृति ने इस फेस्टिव लुक में बेहद खूबसूरत हैवी अनारकली सूट को मैचिंग शरारे और हैवी सिल्क ओढ़नी के साथ कैरी किया है
इस रॉयल आउटफिट को कृति ने ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी और माथे पर खास बोरले के साथ कंप्लीट किया है
कृति का ये खास ट्रेडिशनल लुक फेस्टिवल्स के लिए एकदम परफेक्ट है
बेहद खूबसूरत और हैवी रॉयल आउटफिट के साथ कृति ने बालों को काफी सिंपल और सटल रखा है
कृति ने बालों को सेंटर पार्टीशन के साथ सिंपल पोनीटाल में स्टाइल किया है
बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस खूबसूरत अनारकली सूट में फूल फेस्टिवल वाइब दे रही हैं
सोनाक्षी ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत रेड अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे, चूड़ीदार और जुत्तियों के साथ कैरी किया है
सोनाक्षी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत अनारकली और हैवी गोल्डन झुमको के साथ अपने हेयर और मेकअप से सभी का दिल जीत लिया है
सोनाक्षी ने बालों को स्लीक फ्रंट के साथ स्टाइलिश पोनीटेल में गोल्डन परांदे के साथ टाय किया है
सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के वेस्टर्न से लेकर एथेनिक तक सभी लुक्स जमकर वायरल होते हैं
इस लुक में अनन्या ने बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी फेस्टिव येलो फिश कट लहंगे को हॉट बैकलेस ब्लाउज, मैचिंग दुपट्टे और कंट्रास्ट गोल्डन और ग्रीन ज्वेलरी सेट के साथ स्टाइल किया है
अनन्या पांडे ने इस फेस्टिवल परफेक्ट आउटफिट के साथ काफी खूबसूरत हेयर स्टाइल और मेकअप क्रिएट किया है
अनन्या ने हेयर स्टाइल में बालों को फ्रंट से मिडिल पार्टीशन देकर मैसी रोल्स के साथ लो हेयर बन में टाय किया है
इंटरनेट सेंसेशन एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने हर लुक को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करना पसंद करती हैं
इस फेस्टिव लुक में उन्होंने काफी खूबसूरत ब्लिंगी ब्लू सिक्विन साड़ी को डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है
इस फेस्टिवल सीजन आप भी किसी बढ़िया पार्टी सेलिब्रेशन को अटेंड करने वाली हैं, तो जान्हवी का ये हॉट साड़ी लुक आपके लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है
फेस्टिव सीजन में आजकल इस तरह की ब्लिंगी साड़ियां काफी पॉपुलर हैं, जिन्हें आप जान्हवी की तरह लॉन्ग डायमंड इयरिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं