Celebrity Festive Look Inspiration: इस फेस्टिव सीजन बॉलीवुड ब्यूटीज से लें लुक इंस्पिरेशन, जानें हेयर और मेकअप आइडियाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebrity Festive Look Inspiration: इस फेस्टिव सीजन बॉलीवुड ब्यूटीज से लें लुक इंस्पिरेशन, जानें हेयर और मेकअप आइडियाज

450800825184573698610217634846163912608937938n

बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकाराओं में से एक आलिया भट्ट इस साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आ रही हैं

45075634918457369876021763313134405210893124n

आलिया ने इस लुक में ओल्ड ट्रेडिशनल सिल्क साड़ी को सुपर ट्रेंडी हॉट ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है

451178538184573698850217633109119080026928606n

जो इस लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, अगर आप भी अपनी पुरानी सिल्क साड़ी को स्टाइलिश तरीके से रियूज करना चाहती हैं

450862044184573698940217637128150637860112198n

तो आलिया की तरह ऑफ शोल्डर ब्लाउज और कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ ट्राई कर सकती हैं

45097899818457369906021763803831497094103261n 1

सिल्क साड़ी के साथ आलिया ने बालों को स्लीक हेयर बन और गजरे के साथ सिक्योर कर मेकअप के लिए न्यूड सटल बेस, हैवी मस्कारा और न्यूड पिंक लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट किया है

45057346819510582820259181956693315923364535n

एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो हर ट्रेडिशनल लुक को बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश तरीके से कैरी करती नजर आती हैं

4504836135028984855673088290823176544665176n

कृति ने इस फेस्टिव लुक में बेहद खूबसूरत हैवी अनारकली सूट को मैचिंग शरारे और हैवी सिल्क ओढ़नी के साथ कैरी किया है

4510800004648013595176796052721642230039705n

इस रॉयल आउटफिट को कृति ने ट्रेडिशनल गोल्डन ज्वेलरी और माथे पर खास बोरले के साथ कंप्लीट किया है

4510121268282540390108788027022397971528529n

कृति का ये खास ट्रेडिशनल लुक फेस्टिवल्स के लिए एकदम परफेक्ट है

4510800004648013595176796052721642230039705n 1

बेहद खूबसूरत और हैवी रॉयल आउटफिट के साथ कृति ने बालों को काफी सिंपल और सटल रखा है

450919106455279434020776731352514916913472n

कृति ने बालों को सेंटर पार्टीशन के साथ सिंपल पोनीटाल में स्टाइल किया है

450941163184490288680103967141275606395555932n

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इस खूबसूरत अनारकली सूट में फूल फेस्टिवल वाइब दे रही हैं

450813721184490288770103968905053319397780009n

सोनाक्षी ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत रेड अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे, चूड़ीदार और जुत्तियों के साथ कैरी किया है

450859767184490288950103962027892504402610852n

सोनाक्षी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत अनारकली और हैवी गोल्डन झुमको के साथ अपने हेयर और मेकअप से सभी का दिल जीत लिया है

4510208871844902890401039652434834843476554n

सोनाक्षी ने बालों को स्लीक फ्रंट के साथ स्टाइलिश पोनीटेल में गोल्डन परांदे के साथ टाय किया है

4507917184287559634888815029909065819171168n

सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे के वेस्टर्न से लेकर एथेनिक तक सभी लुक्स जमकर वायरल होते हैं

45079198411529092426086225247986103512509600n

इस लुक में अनन्या ने बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी फेस्टिव येलो फिश कट लहंगे को हॉट बैकलेस ब्लाउज, मैचिंग दुपट्टे और कंट्रास्ट गोल्डन और ग्रीन ज्वेलरी सेट के साथ स्टाइल किया है

45078113610312378950608044724740603085792418n

अनन्या पांडे ने इस फेस्टिवल परफेक्ट आउटफिट के साथ काफी खूबसूरत हेयर स्टाइल और मेकअप क्रिएट किया है

45080249979235152810690481766615096788720708n

अनन्या ने हेयर स्टाइल में बालों को फ्रंट से मिडिल पार्टीशन देकर मैसी रोल्स के साथ लो हेयर बन में टाय किया है

4314789711842094945600633063906789721847866n

इंटरनेट सेंसेशन एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने हर लुक को बेहद स्टाइलिश तरीके से कैरी करना पसंद करती हैं

431479539184209494950063309093029817144276803n

इस फेस्टिव लुक में उन्होंने काफी खूबसूरत ब्लिंगी ब्लू सिक्विन साड़ी को डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है

431203312184209494740063301080779206296927110n

इस फेस्टिवल सीजन आप भी किसी बढ़िया पार्टी सेलिब्रेशन को अटेंड करने वाली हैं, तो जान्हवी का ये हॉट साड़ी लुक आपके लिए एकदम बढ़िया ऑप्शन है

431532465184209495190063306019808848104334822n

फेस्टिव सीजन में आजकल इस तरह की ब्लिंगी साड़ियां काफी पॉपुलर हैं, जिन्हें आप जान्हवी की तरह लॉन्ग डायमंड इयरिंग्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।