भारती सिंह,जिन्हें वर्तमान में किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है,अपने आप में एक बेहतरीन प्रतिभा का चलता-फिरता पैकेज हैं
एक्ट्रेस अपने बढ़ते वजन को कभी अपनी शर्मिंदगी नहीं बनने दिया,बल्कि अपने हुनर से टेलीविजन की दुनिया में धमाल मचा दिया है
आज जब कई सेलिब्रिटी अपनी फिगर को मेंटेन करने में लगे हैं,वहीं भारती सिंह ने साबित कर दिया है कि मोटा होना कोई अपराध नहीं है
चलिए जानते हैं कि प्लस साइज महिलाएं पार्टी के लिए भारती सिंह के कौन से बेहतरीन आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं
अगर आप कॉकटेल पार्टी के लिए एक बेहतरीन और ग्लैमरस गाउन की तलाश कर रही हैं,तो इसके लिए भारती के आउटफिट को ट्राई करें
मेहँदी फंक्शन में प्लस साइज वाली लडकियां क्रॉप टॉप के स्थान पर पूरी तरह से ढकी हुई चोली कैरी कर सकती हैं
अगर आपको मेहँदी फंक्शन में कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मन है तो आप पटियाला सूट पहन सकती हैं
अधिकतर लोगों को लगता है कि बनारसी साड़ी में मोटापा अधिक दिखता है, बल्कि ऐसा नहीं है
बनारसी साड़ी को कैरी करते समय ब्लाउज की फिटिंग और रंग का खास धयान दे
आप फंक्शन में क्यूट लगना चाहती हैं,तो हमारा सुझाव है कि आप भारती की ब्लैक रफल ड्रेस को भी ट्राई कर सकती हैं