Celebrity Breakups And Divorce Of 2024: इस साल इन सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्ते को लगा फुल स्टॉप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Celebrity Breakups and Divorce of 2024: इस साल इन सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्ते को लगा फुल स्टॉप

download 2

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने इसी साल की शुरुआत में जनवरी 2024 में अपना तलाक अनाउंस किया था

Sania Mirza and Shoaib Malik 1

इन दोनों के तलाक की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था, सानिया से तलाक के तुरंत बाद शोएब ने पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली थी

dhnash

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष अब ऑफिशियली तलाकशुदा हैं, साल के अंत के साथ ही इन दोनों ने भी अपने रिश्ते को विराम दे दिया है

Dhanush And Aishwarya

ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई थी, हालांकि, 18 साल की शादी के बाद नवंबर 2022 में दोनों अलग हो गए। उनके दो बेटे हैं

4498651387606473226722602316400282164377617n

संगीत के उस्ताद एआर रहमान और सायरा बानो ने अपनी 29 साल की शादी को साल के आखिर में आकर खत्म करने का फैसला किया

ar rahman wife saira banuITG 1732201963390

सिंगर ने अपने रिश्ते के खत्म होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इस खबर से ए.आर.रहमान के फैंस को बड़ा झटका दिया था

screenshot 2024 02 06 1751051707222707

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी ने भी इसी साल अपने 11 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया, हालांकि इन दोनों के अलग होने के कारण का किसी को पता नहीं है

32717675513487073425742591768709078166491477n

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने साल 2016 में एक्ट्रेस के मुंबई स्थित घर में एक निजी समारोह में शादी की थी, इनकी शादी भी समय की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी

3340963685229477466538382782223179181279832n

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आठ साल साथ रहने के बाद, खबर है कि उर्मिला ने मोहसिन से तलाक के लिए अर्जी दी है, हालांकि इनका तलाक को लेकर पूरी तरह से कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है

332045235146154118315378429161614163558580n

इस साल के सबसे चर्चिक तलाक में हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक का भी नाम शामिल है, साल की शुरुआत से ही इन दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं

HardikPandyaNatasaStankovic17165992771571716599289986

बाद में ऑफिशियली इन दोनों ने अपने फैंस के साथ अपने तलाक की खबर खुद शेयर की थी, इनके तलाक ने कपल के फैंस को हैरत में डाल दिया था

why hardik pandya natasa stankovic divorced internet buzzes again

कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी कर ली और उसी साल एक बेटे अगस्त्य का स्वागत किया, फिलहाल अलग होने के बाद भी दोनों मिलकर बेटे की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल रहे हैं

3420600161295166333577096071602635034346731n

इस लिस्ट में नाम फेमस बॉलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का है, ये कपल काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहा था

3417067597487990566949705551825770970249056n

इस साल इन दोनों ने भी अपने रिश्ते को खत्म कर लिया, हालांकि मलाइका के पिता के निधन के वक्त अर्जुन ने एक्ट्रेस का पूरा सर्पोट किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।