भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने इसी साल की शुरुआत में जनवरी 2024 में अपना तलाक अनाउंस किया था
इन दोनों के तलाक की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था, सानिया से तलाक के तुरंत बाद शोएब ने पाकिस्तानी टीवी अभिनेत्री सना जावेद से शादी कर ली थी
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष अब ऑफिशियली तलाकशुदा हैं, साल के अंत के साथ ही इन दोनों ने भी अपने रिश्ते को विराम दे दिया है
ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई थी, हालांकि, 18 साल की शादी के बाद नवंबर 2022 में दोनों अलग हो गए। उनके दो बेटे हैं
संगीत के उस्ताद एआर रहमान और सायरा बानो ने अपनी 29 साल की शादी को साल के आखिर में आकर खत्म करने का फैसला किया
सिंगर ने अपने रिश्ते के खत्म होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इस खबर से ए.आर.रहमान के फैंस को बड़ा झटका दिया था
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल और भरत तख्तानी ने भी इसी साल अपने 11 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया, हालांकि इन दोनों के अलग होने के कारण का किसी को पता नहीं है
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर ने साल 2016 में एक्ट्रेस के मुंबई स्थित घर में एक निजी समारोह में शादी की थी, इनकी शादी भी समय की कसौटी पर खरी नहीं उतर सकी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आठ साल साथ रहने के बाद, खबर है कि उर्मिला ने मोहसिन से तलाक के लिए अर्जी दी है, हालांकि इनका तलाक को लेकर पूरी तरह से कोई कंफर्मेशन नहीं मिला है
इस साल के सबसे चर्चिक तलाक में हार्दिक पंड्या और नतासा स्टेनकोविक का भी नाम शामिल है, साल की शुरुआत से ही इन दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आने लगी थीं
बाद में ऑफिशियली इन दोनों ने अपने फैंस के साथ अपने तलाक की खबर खुद शेयर की थी, इनके तलाक ने कपल के फैंस को हैरत में डाल दिया था
कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद, हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी कर ली और उसी साल एक बेटे अगस्त्य का स्वागत किया, फिलहाल अलग होने के बाद भी दोनों मिलकर बेटे की जिम्मेदारी को बखूबी संभाल रहे हैं
इस लिस्ट में नाम फेमस बॉलीवुड कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का है, ये कपल काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहा था
इस साल इन दोनों ने भी अपने रिश्ते को खत्म कर लिया, हालांकि मलाइका के पिता के निधन के वक्त अर्जुन ने एक्ट्रेस का पूरा सर्पोट किया था