बिग बॉस 13 - सिद्धार्थ को ''40 साल का बूढ़ा' कहने पर सेलिब्रिटीज ने लगाई पारस और माहिरा की जमकर क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 13 – सिद्धार्थ को ”40 साल का बूढ़ा’ कहने पर सेलिब्रिटीज ने लगाई पारस और माहिरा की जमकर क्लास

बिग बॉस 13 आये दिन नए नए विवादों के साथ आगे बढ़ रहा है और हाल ही में

बिग बॉस 13 आये दिन नए नए विवादों के साथ आगे बढ़ रहा है और हाल ही में शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर घर के अंदर ऐसी टिप्पणी की गयी, जिसको लेकर अब कई सेलिब्रिटीज इस विवाद में कूद गयी है।  
1573218461 103
दरअसल हाल ही में बिग बॉस के शो में घरवालों को बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क दिया गया था। इस टास्क में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की सिद्धार्थ शुक्ला से तीखी नोकझोंक हुई। दोनों ने सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र पर तीखा कमेंट किया। पारस और माहिरा ने सिद्धार्थ की उम्र को लेकर  ’40 साल का बूढ़ा’ कहकर कमेंट किया। 
1573218468 104
इस टिप्पणी पर सिद्धार्थ ने तो कोई रिएक्शन नहीं दिया पर बिग बॉस के बाहर उनकी दोस्त सेलिब्रिटीज को ये कमेंट नागवार गुजरा और कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस कमेंट पर कड़ी नाराजगी जताई। 
1573218475 105
बिग बॉस की पूर्व विनर गौहर खान के साथ साथ बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे विकास गुप्ता और काम्या पंजाबी ने इस टिप्पणी का विरोध करते हुए सिद्धार्थ का साथ दिया। गौहर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा 75 की उम्र में भी सुपरस्टार हैं। 
1573218481 100
गौहर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘ कसम खा कर कहती हूं ये ‘लड़की वाली हरकत’ और ‘जनानी’ जैसे शब्द सुन-सुनकर थक गई हूं। सभी को मैं ये क्लियर कर दूं, ये सब नॉनसेंस है। 40 साल के बुड्ढा या बूड्ढी के बेहद बेहूदा कांसेप्ट है। इस तरह की सोच पर शर्म आती है।’
1573218487 101
पारस और माहिरा  के इस कमेंट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी दोनों ने जमकर क्लास लगाई है और उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। विकास गुप्ता पारस और माहिरा के लिए गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- सफलता का पैमाना उम्र देखक कर लगाना गलत है।  ये ऐसा शो है जहां प्रतिस्पर्धा हो रही है। इस तरह की बातें बेहद खराब लग रही है। 
1573218495 102
काम्या पंजाबी ने बिग बॉस के कंटेस्टेंट पारस को घेरते हुए अपने रिएक्शन दिया।  उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – ‘ओह हो…पारस के हिसाब से 40 साल के लोग बूढ़े होते हैं। ये पता नहीं अपने मां-बाप को क्या बोलेगा? खासकर इस शो के होस्ट सलमान खान को क्या कहेंगे ये?’ 
1573218500 106

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।