दोस्त की शादी में संगीत नाइट के लिए बेस्ट हैं, सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड Shimmer एथेनिक लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दोस्त की शादी में संगीत नाइट के लिए बेस्ट हैं, सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड Shimmer एथेनिक लुक्स

4347157082858289612260708965866083943105668n

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला अपने और सुपर हॉट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं

43470606172844662482577887515515413750437962n

इस लुक में श्रीलीला के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की इंडोवेस्टर्न प्रीड्रेप्ड रफल साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी किया है

43468445110946774318172648095544964246259221n

आप भी संगीत नाइट पर हॉट पिंक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं, तो श्रीलीला के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

471703273184811011660632721072624617788216905n 1

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक रकुलप्रीत अपने ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट्स से फैशन इंस्पिरेशन देती रहती हैं

47131183418481101265063272401028781826546934n

इस लुक में रकुल ने सुपर स्टाइलिश ब्लैक इंडोवेस्टर्न फ्रंट स्लिट साड़ी को डीप वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है

471592333184811012560632726486930496283558210n

इस लुक में रकुल का मॉडर्न प्रिंटेड ब्लाउज प्लेन ब्लैक शिमरी साड़ी को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, आप इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

4644584458998874183834021038227180086283178n

बॉलीवुड के सुपर स्टार शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का स्टाइल और फैशन सेंस किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है

4643859758671486788171716198967649770561387n

इस लुक में मीरा के आउटफिट की बात करें तो वे इस बेहद खूबसूरत गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल कर देसी गर्ल वाइब दे रही हैं

46430275746688238972969282678811566709143n

ऐसे में आप भी दोस्त की शादी के लिए ऐसे ही हॉट और खूबसूरत आउटफिट की तलाश में हैं, तो बिना सोचे मीरा का ये टाइमलेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

46487824418318744259094812275162641727513557n

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आजकल अपने ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

464905539183187442680948126956305081752454342n

ऐसे में मृणाल के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट येलो कलर की शिमरी शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग फ्लोई शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

46500007418318744307094812449400317754479595n

दोस्त के फंक्शन में कुछ सुपर लाइट और सटल स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल ठाकुर से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं

464421929184632708040063304971142747886161252n 1

बॉलीवुड की फैशन दीवा और सुपर स्टार जाह्नवी कपूर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

464233402184632708220063301867546686304865595n 1

ऐसे में आप भी जाह्नवी कपूर की तरह एथेनिक में सुपर हॉट और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो जाह्नवी का सुपर ट्रेंडी शिमरी साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं

464296689184632707740063304100201018759013588n

इस लुक में जाह्नवी ने खूबसूरत ब्लिंगी साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया है, जाह्नवी का ये लुक संगीत नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है

33838801814864619987586591078593192027837764n

पंजाबी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन सोनम बाजवा के सभी एथेनिक आउटफिट्स सबसे यूनिक और खास होते हैं

32794674330159006220526994730972236691365211n

ऐसे में सोनम के इस लुक की बात करें तो उन्होंने शिमरी सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

3379067047281324889921587430977737880624833n

संगीत फंक्शन पर जमकर नाचने और स्टाइलिश दिखने के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है, आप भी साड़ी और लहंगे से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो सोनम से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

482807591184944148930632721782803801108474274nRakul Preet Singh Vacation Pics: मालदीव में रकुल प्रीत सिंह ने की जमकर मस्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।