दोस्त की शादी में संगीत नाइट के लिए बेस्ट हैं, सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ब्लिंगी एथेनिक लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दोस्त की शादी में संगीत नाइट के लिए बेस्ट हैं, सेलिब्रिटीज इंस्पायर्ड ब्लिंगी एथेनिक लुक्स

4347157082858289612260708965866083943105668n

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला अपने और सुपर हॉट लुक्स और स्टाइलिश अंदाज के लिए इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं

4346840973639038999969751477452802779807833n

इस लुक में श्रीलीला के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत गुलाबी रंग की इंडोवेस्टर्न प्रीड्रेप्ड रफल साड़ी को बेल्ट के साथ कैरी किया है

43470606172844662482577887515515413750437962n

आप भी संगीत नाइट पर हॉट पिंक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं, तो श्रीलीला के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

471703273184811011660632721072624617788216905n 1

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक रकुलप्रीत अपने ट्रेंडी ट्रेडिशनल आउटफिट्स से फैशन इंस्पिरेशन देती रहती हैं

471592333184811012560632726486930496283558210n

इस लुक में रकुल ने सुपर स्टाइलिश ब्लैक इंडोवेस्टर्न फ्रंट स्लिट साड़ी को डीप वी नेक कट स्लीव्स ब्लाउज को कैरी किया है

47131183418481101265063272401028781826546934n

इस लुक में रकुल का मॉडर्न प्रिंटेड ब्लाउज प्लेन ब्लैक शिमरी साड़ी को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहा है, आप इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

4643859758671486788171716198967649770561387n

बॉलीवुड के सुपर स्टार शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का स्टाइल और फैशन सेंस किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है

4643268499042513844945483044311785601152958n

इस लुक में मीरा के आउटफिट की बात करें तो वे इस बेहद खूबसूरत गोल्डन ब्लाउज और सिल्वर शिमरी साड़ी को स्टाइल कर देसी गर्ल वाइब दे रही हैं

4643859758671486788171716198967649770561387n

ऐसे में आप भी दोस्त की शादी के लिए ऐसे ही हॉट और खूबसूरत आउटफिट की तलाश में हैं, तो बिना सोचे मीरा का ये टाइमलेस लुक रीक्रिएट कर सकती हैं

464856214183187442860948127708665435990907893n

बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आजकल अपने ट्रेडिशनल लुक्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

464905539183187442680948126956305081752454342n

ऐसे में मृणाल के इस आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद खूबसूरत लाइट येलो कलर की शिमरी शॉर्ट कुर्ती के साथ लॉन्ग फ्लोई शरारा और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

46498766718318744250094812566180041364479170n

दोस्त के फंक्शन में कुछ सुपर लाइट और सटल स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल ठाकुर से आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं

464421929184632708040063304971142747886161252n

बॉलीवुड की फैशन दीवा और सुपर स्टार जाह्नवी कपूर अक्सर अपने एथेनिक लुक्स से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

464266219184632708130063306104385542424683230n

ऐसे में आप भी जाह्नवी कपूर की तरह एथेनिक में सुपर हॉट और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो जाह्नवी का सुपर ट्रेंडी शिमरी साड़ी लुक स्टाइल कर सकती हैं

464267965184632707830063303012745640032414982n

इस लुक में जाह्नवी ने खूबसूरत ब्लिंगी साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी के साथ कैरी किया है, जाह्नवी का ये लुक संगीत नाइट के लिए एकदम परफेक्ट है

33838801814864619987586591078593192027837764n

पंजाबी एक्ट्रेस और फैशन क्वीन सोनम बाजवा के सभी एथेनिक आउटफिट्स सबसे यूनिक और खास होते हैं

3376040191154650191851771612840657206785921n

ऐसे में सोनम के इस लुक की बात करें तो उन्होंने शिमरी सिल्वर कलर के बेहद खूबसूरत सूट को मैचिंग पेंट और ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

3379067047281324889921587430977737880624833n

आप भी साड़ी और लहंगे से हटकर कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो सोनम से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

2776932713077804012996877114677427969537292nActress Inspired Shimmer Outfit: इन अभिनेत्रियों के शिमर गाउन लुक्स को पार्टी में करे रीक्रिएट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।